‘ये है चाहतें’: क्या म्यूजिक कॉन्सर्ट में रुद्राक्ष प्रीशा को बताएगा उसके अतीत का सच

मुंबई : टीवी सीरियल ‘ये है चाहतें’ में दर्शक दिल थाम के प्रीशा की याददाश्त वापस आने का इंतज़ार कर रहे हैं। रूद्र प्रेम के भेष में ठाकुर हवेली में रहकर प्रीशा की यादों को वापस लाने में लगा हुआ है। दूसरी तरफ रूही भी अपनी याददाश्त जाने का नाटक करते हुए ठाकुर हवेली में रह रही है। लेकिन अरमान भी रूद्र बने प्रेम का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रहा है। अब अपकमिंग ट्रैक में रूद्र प्रीशा के सामने सच बोलने वाला है।

रूद्र बताएगा प्रीशा को सच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के अपकमिंग ट्रैक में रुद्राक्ष एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में जाएगा जिसमें पीहू गाना गा रही होगी। उसे इस बात की जानकारी होगी कि प्रीशा इसमें शामिल होगी। रुद्राक्ष का इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में प्रीशा के साथ सामना होगा जिसमें वह इस सच को उजागर करेगा कि उसकी याददाश्त चली गई है और वह उसकी पत्नी है और उसके दो बच्चे हैं।

सपना देखेगा रुद्राक्ष
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक सपना होगा जिसे रुद्राक्ष देखेगा। इस सपने में रूद्र आगे देखेगा कि उसके इस खुलासे को प्रीशा आसानी से सहन नहीं कर पाएगी। उसके अतीत का सच बाहर निकलने से प्रीशा स्ट्रेस में आ जाएगी। रुद्राक्ष कल्पना करेगा कि प्रीशा मर चुकी है।

Banner Ad

फेल हो रही हैं अरमान की साजिशें
शो के मौजूदा ट्रैक की बात करे तो हम सब जानते हैं कि रूही और सारांश भी रूद्र के बड़े प्लान का हिस्सा हैं। हालांकि, अरमान को शक है कि प्रेम रुद्राक्ष द्वारा भेजा गया आदमी है और उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है।

वह उसे बेनकाब करने और रुद्राक्ष के साथ उसके कनेक्शन को खोजने में लगा हुआ है। लेकिन उसे अपनी हर साजिश में मुँह की खानी पड़ रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter