पंचायत चुनाव स्थगित होने की अफवाह ने उम्मीदवारों को किया परेशान, दिनभर सही जानकारी के लिए करते रहे पूछतांछ

Datia News : दतिया। पंचायत चुनाव स्थगित होने की अफवाह ने दिन भर उम्मीदवारों को बैचेन रखा। राज्य निर्वाचन आयोग के नए आदेश को लेकर उम्मीदवार जानकारी जुटाते नजर आए। आदेश की सरकारी भाषा समझने में दिक्कत के चलते पंचायत चुनाव स्थगित हो जाने की अफवाह दौड़ गई। लेकिन बाद में जब इसके बारे में उम्मीदवारों को सही जानकारी मिली तब उन्हें चैन मिला।

पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सारणीकरण एवं परिणामों की एक साथ घोषणा के आदेश ने उम्मीदवारों की बैचेनी बढ़ा दी। आयाेग के आदेश के मुताबिक पंचायत चुनावी प्रक्रिया मतदान तक संपन्न कराई जाएगी।

लेकिन परिणामों की घोषणा अगले आदेश तक स्थगित रखी जाएगी। आयोग के इस आदेश को लेकर पहले तो कई उम्मीदवार पंचायत चुनाव स्थगित हो जाने की अफवाह से घिरे नजर आए वहीं उन उम्मीदवारों को झटका लगा जिन्हें नाम वापिसी के दिन ही निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद थी।

Banner Ad

इस संबंध में जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने बताया कि पंचायत की चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी। इस दौरान 23 दिसंबर को नाम वापिसी एवं उम्मीदवारों को चुनावचिंह वितरण का कार्य होगा।

इसके बाद निर्धारित 28 जनवरी को मतदान होगा। बता दें कि चुनाव आयोग ने रिजल्ट की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाई है। वहीं ओबीसी आरक्षित सीटों को लेकर अभी फैसला होना है।

इस कारण मतदान के बाद सभी के परिणाम एक साथ जारी होंगे। पूर्व में मतदान के बाद ही मतगणना किए जाने के आदेश थे। जिनमें आयोग ने फेरबदल किया है।

गुरुवार को होगी नाम वापिसी

पंचायत चुनाव के दौरान भरे गए नामांकनों की जांच के बाद 23 दिसंबर से नाम वापिसी का दौर शुरू होगा। जिसके बाद ही जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी। वहीं मैदान में शेष रहने वाले उम्मीदवारों को चुनाव िचंह आबंटित किए जाएंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter