शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, विराट से बदला लेने के लिए सदानंद ने बनाया खतरनाक प्लान

मुंबई : गुम है किसी के प्यार में की कहानी आगामी एपिसोड में बेहद दिलचस्प होने वाली है। टीवी सीरियल के आगामी एपिसोड में एक के बाद एक नई परेशानियां आएंगी जिसकी वजह से शो की कहानी में ड्रामे खत्म नहीं होंगे। इस पॉपुलर धारावाहिक के पिछले कुछ एपिसोड में आपने देखा कि जैसे ही सई च्वहाण हाउस में जाती है वैसे ही उसे पुराने लम्हे याद आने लग जाते हैं जिसके बाद वह इमोशनल हो जाती है।

वहीं विराट के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है और वह सई की यादों में खो जाता है। इसके बाद वह श्रुति से बताता है कि वह सई से कितना प्यार करता है। लेकिन अब इस टीवी सीरियल की कहानी और इमोशनल हो जाएगी। इमोशनल होने के साथ इस टीवी सीरियल में सस्पेंस भी बढ़ जाएगा।

बम से हमला करने का प्लान बना रहा है सदानंद

गुम है किसी के प्यार में की आगे की कहानी बहुत दिलचस्प होने वाली है क्योंकि यह देखा जाएगा कि विराट से बदला लेने के लिए सदानंद सई का इस्तेमाल करेगा। ‌वह सई को किडनैप करके उसे ह्यूमन बम में तब्दील कर देगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

Banner Ad

जिसके बाद वह सई को च्वहाण हाउस में जाने के लिए कहेगा। जैसे ही सई च्वहाण हाउस में जाएगी वैसे ही विराट का पूरा परिवार सई को इस गंभीर हालत में देख कर परेशान हो जाएगा। विराट भी सई के पीछे-पीछे चले जाएगा और जब उसे इस हालत में देखेगा तो बहुत परेशान हो जाएगा। जिसके बाद वह सई से यह वादा करते हुए दिखेगा कि वह उसे अकेले नहीं मरने देगा।

इस बीच सई को यह पता चल जाएगा कि विराट उससे बेइंतहा मोहब्बत करता है। तभी श्रुति भी वहां पहुंच जाएगी और विराट और सई को इस हालत में देखकर हैरान हो जाएगी। विराट की जान बचाने के लिए श्रुति अपनी जान दांव पर लगा देगी।

जिस वजह से उसकी जान चली जाएगी और सदानंद बौखला जाएगा। अब इस टीवी में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या सदानंद की अकल ठिकाने पर आएगी या फिर वह‌ इससे भी भद्दे-भद्दे प्लांस बनाएगा।

Source Link

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter