पीएम मोदी का एमपी दौरा : चित्रकूट में सद्गुरु सेवा संघ के कार्यक्रम में लिया भाग
PM Modi Rajasthan Visit PM Modi Rajasthan VisitRemove term: PM Modi in Rajasthan Today PM Modi in Rajasthan TodayRemove term: PM Modi Rajasthan Tour PM Modi Rajasthan TourRemove term: pm modi rajasthan speech in hindi pm modi rajasthan speech in hindiRemove term: pm modi on gurjar samaj pm modi on gurjar samaj

चित्रकूट  : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट, मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।  मोदी ने रघुबीर मंदिर में पूजा और दर्शन किये और परम पूज्य रणछोड़दासजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उसके बाद वह  राम संस्कृत महाविद्यालय गये जहां उन्होंने गुरूकुल की गतिविधियों को दर्शाने वाली गैलरी को देखा। उसके बाद प्रधानमंत्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय की गये और वहां प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने पैदल ही आगे बढ़ते हुये सद्गुरू मेडिसिटी के मॉडल को भी देखा।

उसके बाद प्रधानमंत्री जानकीकुंड चिकित्सालय गये और उसके नये खंड का उद्घाटन किया। बाद में उन्होंने स्वर्गीय  अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रधांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री के साथ इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल  मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter