Datia News : दतिया। कोराना महामारी की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों के पास जहां उनके परिजन जाने से कतराते थे, ऐसे वक्त में कोविड वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान-जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवाकर अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन किया है। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narotam Mishra) ने रविवार को मेडीकल कालेज के कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले सफाई कर्मियों का चिकित्सालय पहुंचकर सम्मान करने के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने 28 सफाई कर्मचारियों को लंच बाक्स उपहार स्वरूप भेंट भी किए।
गृहमंत्री ने सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए कहाकि यह कर्मचारी बिना किसी जाति धर्म, भेदभाव के कोरोना वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों की सेवा को जो कार्य कर रहे है, इसके लिए सम्मान के पात्र है और इनका सम्मान करते हुए हम अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे है। सफाई कर्मियों के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में समाजसेवी डा. राजू त्यागी का विशेष योगदान रहा है।
गृहमंत्री द्वारा सम्मान कार्यक्रम में रोहित शेरे, कालिदास, अमित वाल्मीकि, मनीषा वाल्मीकि, संगीता वाल्मीकि, राधा वाल्मीकि, अजीत वाल्मीकि, दिनेश वाल्मीकि, रानी वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, गोविंददास, सचिन, रोहित, शिवम कल्यान, आनंद, सविता, भूपेंद्र, रानी, आकाश वाल्मीकि, गौतम, विक्की, पवन, विवेक वाल्मीकि सहित कुल 28 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेडीकल कालेज के डीन डा.राजेश गौर, सीएमएचओ डा.आरबी कुरेले, सिविल सर्जन राठौर, डा. हेमंत जैन आदि उपस्थित रहे।
पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
गृहमंत्री डा. मिश्रा (Home Minister Dr. Narotam Mishra) ने कोरोना महामारी के बीच हमारी सुरक्षा के लिए ड्यूटी निभा रहे कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों का ज्योति मंदिर गाड़ी खाना में सम्मान किया। ज्योति मंदिर समिति द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, आरआई रविकांत शुक्ला, थाना प्रभारी बडोनी रविंद्र शर्मा, थाना प्रभारी डीपार वैभव गुप्ता, सूबेदार अजय वर्मा, सूबेदार दीपक साहू, उनि. शशिकुमार, सउनि.मनोज बाथम, मेडीकल कालेज डीन डा.राजेश गौर, डा. हेमंत जैन, डा. प्रवीण टैगोर, केसी राठौर, डा. पुनीत अग्रवाल का सम्मान हुआ।
अंकुर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
गृहमंत्री (Home Minister Dr. Narotam Mishra) ने अंकुर कार्यक्रम के तहत राजघाट कालौनी दतिया में निवास परिसर में आम का पौधा रोपित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने कहाकि अंकुर कार्यक्रम राज्य सरकार का एक प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन के सहयोग से हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रगति को प्राण-वायु से संबद्ध करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जन सामान्य को भी प्रोत्साहित किया गया है। पौधा लगाने वाले चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।
दतिया में खुलेगा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
दतिया को एक और बड़ी सौगात मिलेगी। दतिया में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र खुलेगा। गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने इसके लिए जमीन का मुआयना किया। प्रशासनिक अफसरों के साथ उन्होंने खाली पड़ी जमीन देखी। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौड़, एसडीएम अशोक चौहान और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।