मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में हर बार कोई न कोई नया टि्वस्ट साईं की जिंदगी में उतार चढ़ाव ला रहा है। शो की कहानी में आ रहे मोड़ दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं। भवानी, विराट और साईं को कुलदेवी के मंदिर में पूजा करने ले जाती है। भवानी को साईं ज्यादा महत्व देने लगती है तो पाखी को बुरा लगता है।
इधर साईं को अपने एग्जाम में बड़ी कामयाबी हांसिल होती है। जिसे लेकर विराट खुशी मनाता है। लेकिन भवानी को सोनाली भड़काती है। वह कहती है कि साईं को डाक्टर न बनने की शर्त पर ही उन्होंने विराट से उसकी शादी कराई थी।
भवानी भी यह बात सुनकर चुप हो जाती है। इधर साईं को उम्मीद है कि विराट भवानी को मनाने में सफल हो जाएगा। तभी उसका डाक्टर बनने का सपना पूरा हो सकेगा। साईं अपने आबा से किया गया वादा पूरा करने के लिए उतावली है।
विराट भी साईं की भावना को समझते हुए भवानी को समझाने की कोशिश करेगा। इसे लेकर कहानी में नया रोमांच आने वाला है। वहीं पाखी भी प्रेंग्नेंट होने की बात कहकर चव्हाण परिवार के सदस्यों को सरप्राइज कर चुकी है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
भवानी चलेगी बड़ी चाल : भवानी साईं को घर की जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान कर चुकी है। इस बात को लेकर पाखी परेशान हो जाती है। वह भवानी से अपने दिल की बात कहती है। भवानी भी पाखी को परेशान देखकर समझाती है कि यह सब उसने उसीके आइडिया पर ही तो किया है। भवानी कहती है कि उसने साईं को ढील इसलिए दी है कि उसे समय आने पर उसकी डोर खींच सके।
डाक्टर बनने की सवाल पर लगी फटकार : साईं पर वजन डालने लिए भवानी हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम घर में रखती है। इसके लिए वह साईं से कहती है कि उसे ही सारी तैयारियां करनी है। साईं भी तैयारियों में जुट जाती है।
लेकिन जब साईं, काकू से डॉक्टर बनने के बारे में सवाल पूछेगी तो भवानी उसी चुप करा देती है और कहती है कि वह डॉक्टर बनने का विचार अपने मन से निकाल दे।
साईं एग्जाम में आएगी टॉप : मेडिकल की परीक्षा में साईं टॉप कर जाती है। इस खुशी में विराट साईं के लिए ढेर सारे गुब्बारे और तोहफे लेकर चव्हाण निवास आता है। वह सबको बताता है कि साईं के फाइनल ईयर का रिजल्ट आ गया है और हर साल की तरह इस साल भी उसने झंडे गाड़ दिए हैं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
विराट कहता है कि साईं ने पूरी यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। यह खबर सुनकर साई की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। लेकिन तभी सोनाली, भवानी को इस बात भड़काने लगेगी।
डिग्री को फाड़ने की कोशिश करेगी काकू : इधर काकू, साईं को बाहर जाकर काम करने की बात पर सख्त लहजे में मना करती है। काकू सबके सामने कह देती है कि साईं को बाहर जाकर काम करने की कोई जरुरत नहीं है।
वह घर में महारानी की तरह रहे। काकू साईं की डिग्री फाड़ने की कोशिश करती है। लेकिन बाद में उसे मोड़कर भेलपूरी वालों को देने की बात कहने लगती है। उनकी इस हरकत से साईं को दुख होता है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
साईं की शादीशुदा जिंदगी में फिर आया भूचाल : पाखी की इस बात से हिल गया पूरा चव्हाण परिवार!