टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ मेकर्स द्वारा हाल में लाए गए ट्विस्ट टर्न्स ने दर्शकों को एक तरफ शॉक में डाल दिया है। तो वही शो के अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर यूजर्स ने काफी ट्रोल भी किया है। लेकिन अब शो को लेकर एक और दिलचस्प खबर सामने आई है। जिससे ऑडियंस का अपकमिंग ट्रैक को लेकर उत्साह बढ़ने वाला है।
शो में आएगा लंबा लीप
शो के नए प्रोमो के मुताबिक सई चव्हाण निवास छोड़कर चली जाएगी। सई जब घर से जाएगी तो वह अपनी प्रेग्नेंसी की खबर किसी को नहीं देगी और चुपचाप घर से निकल जाएगी। इधर पाखी के आत्महत्या के ड्रामे के बाद विराट बच्चा पाखी को सौंप देगा।

शो में एक लंबा लीप आएगा जिसके बाद सई की बेटी और विराट का बेटा बड़ा हो जाएगा और विराट और पाखी झूठे पति-पत्नी के टूर पर रहेंगे।

डीएम हरीश व्यास के रूप में होगी एंट्री
हालांकि सई और विराट के फैन्स को यह बदलाव पसंद नहीं आ रहा और लोग देवर-भाभी को पति-पत्नी दिखाने पर भी ट्रोल कर रहे हैं और डिमांड कर रहे हैं कि सई की लाइफ में भी किसी की एंट्री होनी चाहिए।
इस बीच दिलचस्प खबर सामने आई है कि शो में नए डीएम हरीश व्यास बनकर एक्टर रिभू मेहरा की एंट्री होने वाली है। कुछ लोगों का मानना है कि सई के साथ हरीश व्यास की पेयरिंग हो सकती है
होल्ड पर है रिभू मेहरा का ट्रैक
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल रिभू मेहरा का ट्रैक होल्ड पर है। अब तक उनका कोई खास किरदार नहीं दिखाया गया। रिपोर्ट के कहा गया है कि जब रिभू से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है। उन्हें शो का पार्ट बनना था लेकिन कुछ बदलाव हुए हैं। इसलिए कुछ तय नहीं हैं।
शो की बात करे तो पत्रलेखा की करतूतों से सई ने लेटेस्ट एपिसोड में पर्दा उठा दिया है। जिसके बाद चव्हाण निवास में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पाखी को जेल भेज दिया गया है। अब सई के घर छोड़ के जाने का ट्रैक शुरू होने जा रहा है।