स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ फाइनली साई और विराट आमने-सामने आ गए है। शो में लीप के बाद नए ट्विस्ट और सस्पेंस सामने आने लगे है। जिनमे विनायक की सच्चाई भी अब खुल चुकी है कि वह विराट का असली बेटा नहीं है। एक तरफ जहाँ कंकौली में मेजर ड्रामा देखने को मिल रहा है वहीँ पाखी और साई अब आमने-सामने आ गए हैं।
इस वजह से परेशान है पाखी
पाखी साई को जिंदा देखने के बाद शॉक्ड है और उसे खुद के और विराट के रिश्ते को लेकर चिंता बढ़ गई है। पाखी को इस बात की चिंता सताने लगी है कि विराट साईं के पास वापस आ सकता है और वह एक बार फिर अकेली हो जाएगी। जिसकी झलक शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखने लगी है जबकि दूसरी तरफ विराट साई और जगताप को लेकर गलतफहमी में है।
साई-विराट में हद पार कर रही है गलतफहमी
साई और विराट के बीच गलतफहमी हद से आगे निकल गई है। विराट को लगता है कि साई अब जगताप के साथ हैं जबकि साई को लगता है कि विराट पाखी के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ गए हैं।
सभी गलतफहमियों को दूर करने के बजाय विराट अब कंकौली से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है। उसका गुस्सा इतना अधिक है कि वो अपनी नाजुक हालत में भी चव्हाण निवास वापस जाना चाहता है।
विराट ने नहीं मानी साई की बात
लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि साईं पाखी से कहती है कि विराट ठीक हो गया है लेकिन अभी उसके लिए यात्रा करना असुरक्षित होगा। विराट साई की बात सुनता है और उससे कहता है कि उसे और मदद की जरूरत नहीं है और वह अपने परिवार के साथ जाना पसंद करेगा।
विराट पाखी का हाथ पकड़कर साईं के सामने चल देता है। दूसरी तरफ पाखी साईं से माफ़ी मांगती हुई नजर आ रही है। उसका ये रूप देखकर दर्शक भी हैरान है। उसने साईं के सामने साथ चव्हाण हाउस वापस चलने का प्रस्ताव रखकर सबको चौंका दिया है।