आएगा ये ट्विस्ट : एक दूसरे के प्यार में फिर डूबे साई – विराट , इस बात को लेकर पाखी कि उड़गे होश !

मुंबई : स्टार्ट प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट और टर्न आगया हैं जिसके बाद यह सीरियल और भी दिलचस्प होता जा रहा है। फ़िलहाल विराट कि जिंदगी में सवि उसकी बेटी के तौर पर एंट्री कर चुकी है। साथ ही पूरे परिवार ने सवि और सई को फिरसे अपना लिया है यहाँ सब लोग सवी के स्वागत में लग जाते है सब को इतना खुश देख पाखी को मन ही मन में डर सता रहा है कि कही परिवार के साथ विराट भी साई को अपनी पत्नी कि तरह स्वीकार न कर ले

 लेटेस्ट एपिसोड कि शुरुवात सावी से होती है जहा वो विराट और सई को अपने हाथ से खाना खिलाने के लिए कहती है। सावी और विराट उसे खाना खिलाते हैं जबकि पाखी मायूस होकर बैठ जाती है और सभी लोग चुपचाप उन्हें देखते रहते हैं।

एक दूसरे के प्यार में फिर डूबे साई विराट : खाना खेलाते वक़्त विराट और साई का हाथ एक दूसरे से टकरा जाता है फिर दोनों ही अपने पुराने पलों में खो जाते है और उन दिनों को याद करते हैं जहां एक दूसरे को वो दोनों अपने हाथों से खाना खिलाते थे और एक दूसरे की कंपनी का आनंद लेते थे। सीरियल का टाइटल ट्रैक बैकग्राउंड में चलता है। सई और विराट अपने अतीत में इतना खो जाते है कि उनको वो पल याद आते है जहा उन्होंने खूब सारा रोमांस मस्ती मजाक किया था।

Banner Ad

सावी और विनायक ने लगाया मसालेदार खाना खाने का कम्पटीशन : सावी उन्हें उनकी कल्पना से बाहर आने को कहती है और उन्हें उसे खाना खिलाने के लिए कहती है। विनायक ने मस्ती में सवि को ताना मारा कि वह मसालेदार खाना नहीं खा सकती। फिर सावी और विनायक मसालेदार भोजन करने का कम्पटीशन करते है जहा उन दोनों को मिर्ची लग जाती है इस तरह का खाना खाने के बाद ।लेकिन विराट सिर्फ सवि के लिए चिंता दिखाता है और उसे पानी देता है। साई उसको इस तरह देखकर मुस्कुराती है की सवी को अपने बाबा का प्यार आखिर मिल ही गया।

इस बात को लेकर पाखी कि उड़गे होश !
विनायक भी मसालेदार खाने के बाद मिर्ची लगने का महसूस करता है और पानी मांगता है।लेकिन विनायक को नज़रअंदाज़ करते हुए विराट ने सावी की ओर अपना ध्यान रखा और देखा ही नहीं की उसके बेटे को भी पानी चाहिए।

पाखी उसे पानी पिलाती है और विराट को डांटती है। विराट विनायक से उस पर ध्यान न देने के लिए माफी मांगता है और दोनों बच्चों को मिठाई खिलाता है। सई ने पाखी की इस तरह की हरकत को नोटिस किया। फिर पाखी वहा से सबके सामने से उठ कर चली जाती है और विराट न तो पाखी ली तरफ एक बार देखा तक नहीं वो सिर्फ अपनी बेटी पर ही अपना पूरा ध्यान देता है

जल्द एक हो सकते है विराट – साई !
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी बीच सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब जल्द ही सच में विराट और सई पास आने वाले है। जहा इनके बेच की सारी गलतफ़हमी दूर होने वाली है इस बात को लेकर शो के सेट से वायरल हो रही तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में सई और विराट जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

ख़ैर,अब देखना दिलचसप होगा की विराट और साई के एक होने की बाद पाखी का क्या होता हैं यह फिर विराट को अब 2 पत्नियों का साथ मिलने वाला हैं इन सारे सवालो का जवाब तो अब आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter