‘जमीनी हालात के बारे में कुछ नहीं जानते’, हैदरपुरा एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाने वालों पर बोले डीजीपी

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हैदरपुरा अभियान पूरी तरह ‘‘पारदर्शी’ था और जो राजनीतिक नेता, बल को ‘‘क्लीन चिट’’ दिए जाने पर सवाल उठा रहे हैं , उन्हें जांच समिति के समक्ष सबूत पेश करना चाहिए।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमने स्पष्ट कर दिया है कि हैदरपुरा अभियान पूरी तरह पारदर्शी था। अगर उनके पास कोई सबूत हैं, तो उसे जांच समिति के समक्ष पेश करना चाहिए ।’’

स्थानीय पुलिस की जांच के खिलाफ राजनीतिक नेताओं की टिप्पणियों के बारे में सिंह से सवाल किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इन टिप्पणियों से बेहद आहत महसूस कर रहे हैं।’’ शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि राजनेताओं की टिप्पणियां गैरकानूनी हैं और कानून इस मामले में अपना काम करेगा।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter