भरोसे का सम्मेलन में पहुँची प्रियंका गांधी : काजू, मिलेट्स से बने बिस्किट्स का लिया स्वाद..कहा बस्तर के उत्पादों का स्वाद लाजवाब

रायपुर : भरोसे का सम्मेलन में जगदलपुर में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि  प्रियंका गांधी ने योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि बस्तर में बने उत्पाद बेहतरीन हैं । बस्तर का काजू, मिलेट्स से बनी चिकी और बिस्किट का स्वाद लाजवाब है । यहां के लोग जितने अच्छे हैं उनकी कारीगरी भी उतनी ही बढ़िया है ।

बस्तर के लोग रिश्ता जोड़ना जल्दी जानते हैं ।  एक स्टॉल में एक महिला ने मुझे अपने हाथ से बनाई आइसक्रीम दी लेकिन कहा दीदी आपको अभी मंच से बोलना है आप इसे मत खाइए नहीं तो आपका गला खराब हो जाएगा । ये आत्मीयता है बस्तर के लोगों की । आज सरकार की मदद से बस्तर में बने उत्पादों को बाजार मिला है और कारीगरों को लाभ हो रहा है।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने गांधी को विभिन्न स्टॉल में लगे उत्पादों की जानकारी दी ।  एसएचजी की महिलाओं ने  प्रियंका गांधी वाड्रा को कोसा की साड़ी भेंट की ।  आमचो बस्तर स्टॉल में  गांधी ने मिट्टी एवं तांबे के बर्तन की ढलाई करते कारीगरों से बात की । उन्होंने मनवा नवा नार स्टॉल पर बस्तर में राज्य सरकार के विश्वास, विकास और सुरक्षा की उपलब्धियों को सराहा ।  प्रियंका गांधी वाड्रा ने बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों से बात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई ।

प्रदर्शनी में बस्तर संभाग के जिलों द्वारा जिले में महिला समूहों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों या नवाचार योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें बस्तर जिले ने प्रदर्शनी में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बस्तर संभाग में नेहरू और गांधी परिवार की बस्तर संभाग में की गई यात्राओं को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

इसके अलावा बस्तर काॅफी उत्पादन एवं प्रसंस्करण तकनीक का जीवंत प्रदर्शन, बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प द्वारा लकड़ी की नक्काशी, जिला प्रशासन के नवाचार थींक-बी से संबंद्ध माम्स फूड, पुलिस विभाग की सामुदायिक पुलिसिंग मनवा नवानार, टसर कोसा से धागाकरण एवं वस्त्र बुनाई, बस्तर फूड फर्म द्वारा महुआ की चाय और अन्य उत्पाद, वन विभाग के ईमली और काजू प्रसंस्करण निर्माण का प्रदर्शन किया।

"

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
close