क्‍या सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्‍हा से गुपचुप कर ली शादी? यहां जानें वायरल फोटो का सच
salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi,salman khan and sonakshi sinha wedding,sonakshi sinha and salman khan marriage news in hindi,sonakshi sinha and salman khan wedding,सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी कब हुई

salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi

salman khan and sonakshi sinha wedding : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बेचलर कहे जाने वाले सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा फिल्म ‘दबंग’ में साथ काम करते नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और लोग सलमान-सोनाक्षी की शादी के बारे में बातें करने लगे।

लेकिन अब दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ गई हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने बिना बताए गुपचुप ढंग से फेर ले लिए हैं। तो चलिए जानते हैं वायरल हो रही इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई।

salman khan and sonakshi sinha wedding : इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सलमान के फैन्स भी इस तस्वीर पर अपने खूब रिऐक्शंस दे रहे हैं। तस्वीर में सलमान खान दुलहन के लिबास में खड़ी सोनाक्षी सिन्हा को अंगूठी पहनाए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वायरल तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है। (salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi)

Banner Ad

तस्वीर को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इस फोटो को फोटोशॉप पर एडिट किया गया है। इसलिए सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें एकदम बेबुनियाद हैं।

salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi,salman khan and sonakshi sinha wedding,sonakshi sinha and salman khan marriage news in hindi,sonakshi sinha and salman khan wedding,सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी कब हुई

sonakshi sinha and salman khan marriage news in hindi

वैसे सोनाक्षी की बात करें तो बीते दिनों उनके बारे में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उनका फिल्म ‘नोटबुक’ से डेब्यू करने वाले ऐक्टर जहीर इकबाल से अफेयर चल रहा है। हालांकि इस मुद्दे पर सोनाक्षी ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स को बताया,

sonakshi sinha and salman khan marriage news in hindi

‘जहीर मेरे बेस्ट फ्रेंड की तरह है। हम लोग इस खबर को सुनकर खूब हंसे थे। हम लोगों ने डबल एक्सएल में साथ काम किया है। (salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi)

एक ऐक्टर के तौर पर मैं उनका सम्मान करती हूं। मुझे लगता है कि जहीर ने अपनी पहली ही फिल्म में बहुत अच्छा काम किया था। डबल एक्सएल में उनका किरदार बिल्कुल अलग है।’

salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi,salman khan and sonakshi sinha wedding,sonakshi sinha and salman khan marriage news in hindi,sonakshi sinha and salman khan wedding,सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी कब हुई

सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी कब हुई / क्या है सच?

सलमान खान ने साल 2010 में सोनाक्षी सिन्हा को लॉन्च किया था और दोनों की कैमिस्ट्री बहुत कमाल की है। लेकिन क्या सचमुच दोनों ने शादी कर ली है? जवाब है- नहीं।

हकीकत ये है कि वायरल हो रही ये तस्वीर असल में फोटोशॉप का कमाल है और बॉलीवुड के भाईजान अभी भी सिंगल ही हैं। हां उनके यूलिया वंतूर के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें अभी भी काफी वायरल हो रही हैं।(salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi)

तो क्या जहीर संग रिलेशनशिप में हैं सोनाक्षी?

सलमान खान का नाम तो जैकलीन फर्नांडिस से लेकर जरीन खान तक जोड़ा गया है लेकिन उनकी शादी की खबरें असल में कोरी बकवास के अलावा कुछ भी नहीं है।

salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi,salman khan and sonakshi sinha wedding,sonakshi sinha and salman khan marriage news in hindi,sonakshi sinha and salman khan wedding,सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी कब हुई

जहां तक बात है सोनाक्षी सिन्हा के किसी रिलेशनशिप में होने की तो बता दें कि सलमान खान के अलावा उनका नाम एक्टर जहीर इकबाल के साथ भी जोड़ा जा चुका है।(salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi)

sonakshi sinha and salman khan wedding

सलमान और सोनाक्षी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की है। हालांकि, ये तस्वीरें फोटोशॉप की गई हैं।

Also Read : zain nadella biography

सलमान और सोनाक्षी ने शादी नहीं की है। सलमान खान खुद को सिंगल बताते आए हैं लेकिन उन्हें अक्सर उनकी दोस्त यूलिया वंतूर के साथ देखा जाता है। इसलिए अटकलें तेज हैं कि सलमान और यूलिया रिलेशनशिप में हैं। (salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi)

इन अभिनेत्रियों का सलमान से जुड़ा नाम

बता दें कि सलमान खान ने बिग बॉस 15 में हिंट दिया था कि वो रिलेशन में हैं। इसके बाद से ही फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi)

salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi,salman khan and sonakshi sinha wedding,sonakshi sinha and salman khan marriage news in hindi,sonakshi sinha and salman khan wedding,सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी कब हुई

sonakshi sinha and salman khan wedding

सलमान खान यूलिया से पहले कई अभिनेत्रियों के साथ रिलेशन में रह चुके हैं। जिसमें ऐश्वर्या राय का नाम टॉप में आता है। उसके बाद सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, जरीन खान, जैकलीन फर्नांडिस के साथ जुड़ चुका है।

दुबई में धूम मचाकर आए हैं सलमान

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो दुबई गए थे, जहां पर सलमान खान ने ‘द-बैंग द टूर-रिलोडेड’ में सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारों के साथ परफॉर्म किया। इस मौके के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।

हालांकि, अब सलमान खान इस शो को पूरा करके मुंबई लौट आए हैं। बीती रात अभिनेता को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। (salman khan and sonakshi sinha marriage news in hindi)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter