मुंबई : राजन शाही का सुपरहिट शो “अनुपमा” में जोरदार ट्विस्ट सबके सामने आने वाला है जिधर से सीरियल और भी दिलचसप होता जायेगा , दर्शको को भी शो का हाई वोल्टेज ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है जिस वजह से शो TRP में टॉप पर बना हुआ है.
मालती देवी को गिरी हुई औरत बोलेगा नकुल : शो की शुरुवात में ही देखने को मिलता है की नकुल मालती देवी को ये सब गलत करने के लिए मना करता है साथ ही बोलता है की गुरुमा आप इतना निचे कैसे गिर सकती है जिदर एक तरफ अपने अनुपमा को अपनी बेटी की तरह रखा था और अब उसके साथ ऐसा व्यवहार ये कहा का इन्साफ है.
समर की डांस अकादमी हुई बंद : नकुल के लाख समझाने के बाद भी मालती देवी उसकी बात नहीं मानेगी। इस दौरान वह अनुपमा के खिलाफ एक बड़ा प्लान बनाने का सोचती है।
दूसरी तरफ अनुपमा शाह हाउस पहुंचेगी। यहां पर अनुपमा को समर बोलता है कि उनकी डांस अकेडमी अब बंद होगी है तब सब अंदाजा लगाएंगे कि ये सब मालती देवी ने किया है, उसने ही बर्बादी की धमकी दी थी।
अनुपमा ने देखा भयानक सपना : शो की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा एक बुरा सपना देखती है जिदर वो समर की मौत से लेकर छोटी की तबियत ख़राब होने तक हर एक पल को याद करती है इस बेच अनुपमा जल्दी से उठ कर अनुज को गले लगा लेती है.
समर और डिंपल ने गुरुमा के संग किया ये कॉन्ट्रैक्ट : शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब मालती देवी अनुपमा से बदला लेने के लिए समर और डिंपी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट करती है। वह उनके साथ एक डील साइन करने की कोशिश करेगी, जिससे दोनों गुरुकुल में आकर डांस सिखाया करेंगे समर मालती देवी की बातों में आकर राजी होजाता है.