Datia News : दतिया । चिकित्सक बचाओ का नारा लिए संपर्क यात्रा ग्वालियर से प्रारंभ होकर मुरैना, अंबाह, भिंड होते हुए शुक्रवार रात्रि 10 बजे दतिया मेडिकल कॉलेज दतिया पहुंची। जहां मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन दतिया व मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन दतिया के पदाधिकारियों द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ मप्र के बैनर तले चिकित्सक संपर्क यात्रा की शुरुआत गजराराजा मेडिकल कॉलेज से की गई। जिसमें चिकित्सकों के विभिन्न संगठन प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन व अन्य सभी शासकीय चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों द्वारा सहभागिता की जा रही है।
38 जिलों में पहुंचेगी संपर्क यात्रा : चिकित्सक संपर्क यात्रा 27 जनवरी को ग्वालियर से आरंभ होकर प्रदेश के मुरैना, अम्बाह, भिंड, दतिया, शिवपुरी, ओरछा, निवारी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, ब्यावरा, विदिशा, सागर, दमोह, रायसेन होते हुए 38 जिलों के सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों एवं 13 मेडिकल कॉलेजों से गुजरते हुए 7 फरवरी को भोपाल पहुंचेगी!
चिकित्सकों के साथ भेदभाव का करेंगे विरोध : यात्रा के उद्देश्य को बताते हुए यात्रा के मुख्य संयोजक डा.राकेश मालवीय ने बताया मध्यप्रदेश में चिकित्सकों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार का शांति पूर्वक विरोध इस यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक जाकर चिकिसकों से उनकी समस्याएं जानी जा रही है।
डा. माधव हसानी ने बताया कि सभी चिकित्सक संघों का एक मंच पर आना अभूतपूर्व है। डा.सुनील अग्रवाल ने चिकित्सकों की भर्ती, वेतन विसंगति, पदोन्नति न मिलने जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला व समस्त चिकित्सक महासंघ द्वारा प्रशासन में बैठे अधिकारियों के रवैए पर रोष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एमटीए सचिव डा.मनोहर भाटिया ने एवं आभार एमटीए अध्यक्ष डा.अमिता शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.हेमंत मंडेलिया, सचिव डा.दिनेश तोमर, डा.सर्वेश जैन, डा.आदित्य सक्सेना, डा. प्रवीण बघेल, डा. अविनाश ठाकुर, डा.योगेंद्र राउत, डा.संजीव शर्मा, डा.सज्जन दांगी, डा.ब्रजेंद्र स्वरूप, डा.मुकेश शर्मा, डा.आर.एन.आर्या, डा.केसी राठौर सहित मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल के सभी वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।