सफाई कर्मी वास्तव में समाज के असली नायक हैं : युवा समाजसेवी अग्रवाल ने किया सम्मानित, उपहार पाकर खिले उठे चेहरे

Datia News : दतिया। सफाई कर्मी वास्तव में समाज के असली नायक हैं। जो दिन-रात शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में लगे रहते हैं। दीपावली जैसे शुभ अवसर पर इनका सम्मान करना उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक छोटा-सा प्रयास है। यह विचार युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने अपने निवास पर सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए। युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने कहाकि जरुरतमंदों की मदद करने से जो सच्चा आनंद मिलता है, वह संसार की किसी भी वस्तु से नहीं मिल सकता। दीपावली पर्व भी सभी के साथ खुशियां बांटकर मनाने की सीख देता है।

इस मौके पर अमित अग्रवाल ने कहाकि दीपावली पर सफाई कर्मियों का सम्मान कर हम न केवल स्वच्छता से जुड़े योद्धाओं के योगदान को सराहते हैं, बल्कि समाज को यह संदेश भी देते हैं कि सच्ची खुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने में ही है। अग्रवाल ने कहाकि सफाई कर्मी त्यौहार के समय पूरे शहर को स्वच्छ रखने में कड़ी मेहनत करते हैं। त्यौहार पर लोग तो सिर्फ अपने घरों की सफाई में जुटे रहते हैं, लेकिन सफाई कर्मी मोहल्लों व गलियों में जाकर वहां से कचरा समेटकर लाते हैं। ताकि वहां आसपास सफाई बनी रहे।

इस अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। सम्मान पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों का कहना था कि समाज में अब उनके कार्य की सराहना होने से वह उत्साहित हैं।

सामाजिक सरोकारों में भी पीछे नहीं युवा समाजसेवी : युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल शहर में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वे हर समय लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।

पिछले वर्ष भारी वर्षा के दौरान जब शहर की कई कालोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे, तब उन्होंने आपदा के शिकार परिवारों के सदस्यों को रहने और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई थी।

साथ ही वह स्वयं इस संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने राहत सामग्री और भोजन वितरित कराने की जिम्मेदारी भी निभाई। इसके अलावा प्रतिवर्ष निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में जरुरतमंद लोग पहुंचकर लाभांवित होते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter