गोंविद मसाले के संचालक संजीव साहू ने दी 51 हजार की समर्पण निधि, पीतांबरा पीठ ट्रस्ट ने भी सौंपा चेक

दतिया । गोविंद मसाले के संचालक युवा व्यवसायी संजीव साहू ने गत दिवस श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये की राशि समर्पण निधि के रूप में दी। इस मौके पर समर्पण निधि लेने पहुंची टीम के सदस्यों का व्यवसायी संजीव साहू ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया। इसके उपरांत उन्होंने पूर्ण श्रद्धा के साथ 51 हजार की निधि का चैक उन्हें सौंपा। इस अवसर पर संजीव साहू ने कहाकि वह मानते हैं कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग देने का अवसर प्राप्त होना सौभाग्य का विषय है। वह इस कार्य में अपना योगदान देकर काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

पीतांबरा ट्रस्ट के न्यासी ध्यानेंद्र सिंह चेक सौंपते हुए

शुक्रवार को पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की ओर से भी समर्पण निधि के तौर पर 11 लाख की राशि का चैक सौंपा गया। गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन वसुंधरा राजे सिंधिया (मुख्य चेयरपर्सन पीतांबरा पीठ), ध्यानेंद्र सिंह न्यासी, हरिराम सांवला एवं पीतांबरा पीठ प्रशासक महेश दुबे सहित प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पीतांबरा मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की राशि का चैक प्रदान किया गया। इस दौरान माघी गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन शतचंडी अनुष्ठान भी शुरू किया गया।

यह राशि एक सादे समारोह में दी गई। इस अवसर पर शहर के अनेक प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूरे जिले में समर्पण िनधि एकत्रित करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जहां समर्पण निधि जुटाने वाली टीम के सदस्यों द्वारा जनप्रतिनिधि, नगरवासी, अधिकारियों, व्यवसाईयों से निधि जुटाई जा रही है। जिसका उपयोग श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में किया जाना है। वहीं हर खास व आम वर्ग का व्यक्ति समर्पण निधि के लिए पूरे मनोयोग से राशि दान दे रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter