35 साल से पुलिस की आंखों में धूल झाेंककर फरारी काट रहा सरदार गिरफ्तार, झांसी हाइवे से पुलिस ने पकड़ा

Datia News : दतिया । करीब 35 वर्ष से फरार 10 हजार के इनामी स्थाई वारंटी को चिरुला पुलिस ने गत दिवस गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शशांक शुक्ला ने बताया कि पिछले 35 साल से फरार 10 हजार के इनामी ऋचपाल सिंह सरदार पुत्र सरदूल सरदार 65 निवासी सिंधिया नगर उरवाई गेट ग्वालियर को झांसी रोड ग्वालियर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारंटी पिछले 35 साल से फरार चल रहा था।

जिसके द्वारा वर्ष 1987 में थाना चिरूला अंतर्गत अपराध किया गया था। तभी से उक्त आरोपी फरार था। इस पुराने मामले में पुलिस को वारंटी की गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चिरूला शशांक शुक्ला सहित चिरूला पुलिस टीम की भूमिका रही।

अतरेटा पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी

वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतरेटा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपित रामवीर गुर्जर पुत्र मज़बूत गुर्जर निवासी ग्राम सौरा थाना मौ, भिण्ड को गिरफ़्तार कर लिया। उक्त बदमाश मोहर सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य था। जो पिछले 9 वर्षों से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर क्षेत्रवासियों ने अतरेटा पुलिस का सम्मान भी किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2012 में धर्मेंद्र पुत्र मंसाराम जाटव निवासी खंजापुर का मोहर सिंह गिरोह द्वारा उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उक्त प्रकरण में मोहर सिंह वर्तमान में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है।

Banner Ad

उक्त गैंग के सक्रिय सदस्य रामवीर सिंह पुत्र मजबूत सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सोरा थाना मो जिला भिंड जो गत 9 वर्षों से उक्त प्रकरण में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। लंबे समय से उक्त स्थाई वारंटी से आसपास के जिले दतिया, भिंड, ग्वालियर में दहशत व्याप्त थी।

जिसे रविवार को अतरेटा पुलिस ने मोतीझील ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त फ़रार बदमाश की गिरफ़्तारी के बाद क्षेत्रवसियों द्वारा पुलिस टीम का सम्मान किया गया।

उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर, गजेंद्र यादव, बलट्टर गुर्जर, रवि गुर्जर, केशव सिंह, बृजेंद्र खन्ना की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter