शो में लगेगा रोमांस का तड़का : सत्या के प्यार में दीवानी होगी सई , इस बात से विराट के उड़ने वाले है होश !

 

मुंबई : टीवी जगत का पॉपुलर शो “‘गुम है किसी के प्यार में’ ” जो इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है , उसमें फिरसे एक जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा जहा से पूरी कहानी बदलने वाली है .

पाखी – विराट के रिश्ते में आई दरार
शो में आगे देखने को मिलेगा कि पत्रलेखा को तलाक के कागजों के बारे में पता चल जाता है और वो विराट से इस मामले में बात करती है। लेकिन विराट कुछ भी साफ साफ नहीं बताता।

Banner Ad

लेकिन विराट पाखी को तब हैरान करता है जब वो तलाक के कागजों पर साइन कर देता है और मन ही मन कहता है, “अब मैं इस नाम के रिश्ते से आजाद हो गया हूं।” अब आगे की कहानी में विराट की इस खुशी के लिए पाखी भी उन पेपर पर साइन कर देगी.

शो में लगेगा रोमांस का तड़का
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि साई सत्या के पास आती है और उसको जमकर चिढ़ाती है। वह उसको क्यूट सा एक प्यारा लड़का तक बोल देती है और इतना ही नहीं वो सत्या को ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ भी बताएगी, साथ ही कहेगी कि वो अब तक सिंगल क्यों है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

इसपर सत्या जवाब देता है की, “मुझे नहीं पता था कि आप मुझसे इतनी प्रभावित हो। आप पर मेरे चार्म का और हुनर का कोई असर नहीं पड़ा?” सत्या रोमांस का तड़का लगाते हुए कहता है,

“मेरे चार्म से हर किसी की दिल की धड़कन रुक जाती है, जैसे इस वक्त आपकी रुक गई है। सई उसको कोई जवाब ही नहीं दे पाती बस आँखों ही आँखों में देखती रहती है.

सत्या के प्यार में दीवानी होगी सई
शो के प्रोमो में अब एक मजेदार रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा जहा दिखाया गया कि सई सत्या के केबिन में आकर उसका दरवाजा बंद कर देती है और बोलती है कि उसको वो पसंद आगया है।

इतना ही नहीं, सई सत्या से कहती है कि मेरे हाथों में आपके नाम की लकीर है और अगर नहीं होगी तो मैं खुद बना दूंगी। सत्य पूछता है की उसको क्या हो रहा है सई जवाब देती है की जब दिमाग पर दिल का जोर होता है तो ऐसा ही होता है हालांकि सई का ऐसा अवतार देखकर खुद सत्या भी हैरान रह जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

इस बात से विराट के उड़ने वाले है होश : सई सत्य एक ही केबिन में बात करते है जहा कोई और नहीं होता साथी ही उस रूम का दरबाजा भी बंद होता है इस ही वक़त विराट वहा आ जाता है और इन दोनों को इतना पास देख हैरान हो जाता है उसको सच में बहुत बड़ा झटका लगता है

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter