जंग के बीच जेलेंस्की ने दुनिया से की बड़ी अपील, कहा- रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाना शांति की दिशा में अहम कदम होगा

कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि रूस पर लगाए गए मौजूदा प्रतिबंध उसके लिए ‘‘कष्टकारी’’ हैं, लेकिन ये रूसी सेना को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
जेलेंस्की ने ‘‘लोकतांत्रिक दुनिया’’ से रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने की अपील की।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जहां इस तरह का प्रतिबंध लगाया है, वहीं यूरोप रूसी ऊर्जा आपूर्ति पर अत्यधिक निर्भर है, जबकि बाइडन प्रशासन भारत को रूसी ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने से रोकने का प्रयास कर रहा है।

जेलेंस्की ने शुक्रवार रात राष्ट्र के नाम जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘लोकतांत्रिक दुनिया को यह स्वीकार करना चाहिए कि ऊर्जा संसाधनों के लिए रूस को मिलने वाला धन वास्तव में लोकतंत्र के विनाश के लिए इस्तेमाल होने वाला धन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतांत्रिक दुनिया जितनी जल्दी यह समझ लेगी कि रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाना और उसके बैंकिंग क्षेत्र को पूरी तरह से अवरुद्ध करना शांति के लिए आवश्यक कदम है, युद्ध उतनी ही जल्दी समाप्त हो जाएगा।’’

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
close