1000 बच्चों के साथ हुआ पेकोर पंडुम का भव्य शुभारंभ : 21 दिन के समर कैम्प में 50 विधाएं सीखेंगे स्कूली बच्चे

बीजापुर : जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पेकोर पंडुम समर कैम्प के शुभारंभ पर 1000 स्कूली बच्चों ने सामूहिक फ़्लैश मॉब कर उद्घाटन को रोचक और मनोरंजक बना दिया । बच्चों ने इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी और कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा से उनके स्कूली जीवन और खेल के प्रति रुचि को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जिसका लुत्फ उठाते हुए विधायक और कलेक्टर ने अपने जीवन के संस्मरण सुनाते हुए समाधान कारक जवाब दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम मंडावी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए गर्मी की छुट्टियों में अपने प्रतिभाओं को निखारने तथा नए-नए विधाओं को सीखकर अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया ।

कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा ने बच्चों को समर कैम्प का महत्व बताते हुए कहा कि पहली बार समर कैम्प में 50 विधाओं को शामिल कर सभी तरह के प्रतिभाओं को निखारने का एक मंच तैयार किया गया है। इस बार समर कैम्प में बुनियादी शिक्षा को विकसित करने के साथ कला एवं शिल्प, खेल, पाक कला, कम्प्यूटर, मूर्तिकला, चित्रकारी, सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत ढेर सारी गतिविधियों में अंदरूनी और दूर दराज के बच्चों को शामिल होने का मौका मिल रहा है।

वर्तमान समय मे व्यक्ति को अनेक विधाओं में पारंगत होना चाहिए जिससे वे आगे चलकर अपने जीवन मे रुचि के अनुरूप आत्मनिर्भर बन सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  शंकर कुडियम, जनपद अध्यक्ष बोधी ताती, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लुर, पार्षद  जितेंद्र हेमला, पार्षद लक्ष्मण कडती, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, जिला शिक्षा अधिकारी  बी आर बघेल ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी में आयोजित समर कैम्प में ग्रामीण और नगरीय बच्चों के लिए ढोलक तबला हारमोनियम एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य, सॉफ्ट टॉयज़, चित्रकारी, रंगोली, मेहंदी, पाक कला, बांस शिल्प, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, साफ्ट बाल, एथलेटिक्स, तैराकी, मार्शल आर्ट, जुडो, खिलौना निर्माण आदि विधाएं शामिल की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण रखा गया है ।

Banner Ad

रूचि की अभिव्यक्ति (तृतीय आमंत्रित)बीजापुर 02 मई 2023- बीजापुर जिले के 04 विकासखण्डों के 8 ग्राम पंचायतों मे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक रीपा में आजीविका गतिविधियों एवं उत्पादन इकाईयों हेतु तकनीकी सहयोग एजेंसी  TSA का चयन किया जाना है। 

TSA का कार्य मुख्य रूप से गतिविधियॉं चयन, बेरोजगार युवाओं-युवतियों, समितियों, महिला समूहों एवं उद्यमी का क्षमता संवर्धन, कौशल उन्नयन, बैकवर्ड एंड फॉरवर्ड लिंकेज, उत्पादों का मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाना है। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस स्थापित करने की प्रणाली विकसित करना है। गोठान सिमिति एवं प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान (बी-प्लान) तैयार करना, प्लान का क्रियान्वयन करना आदि कार्य भी शामिल है। इस हेतु प्रत्येक रीपा के लिए आवश्यक स्टॉफ रीपा मैनेजर स्थाई रूप से नियुक्त करना होगा। जो जनपद पंचायत स्तर पर सहयोग एवं रिर्पाेट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर एक समन्वयक-मैनेजर नियुक्त करना होगा। जिसका उत्पादन विपणन एवं ब्रांडिग-पैकेजिंग में कार्य अनुभव न्यूनतम 03 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होगा।

इस हेतु इच्छुक संस्थाओं-फर्मों से मोहर बंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की जाती है। अन्य नियम एवं शर्ताें की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर के सूचना पटल पर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय बीजापुर जिले की वेबसाईट http://bijapur.gov.in पर उपलब्ध है। वहीं निविदा हेतु प्रारंभ की तिथि 28 अप्रैल 2023 एवं अंतिम तिथि 11 मई 2023 सायं 5.30 बजे तक, प्राप्त निविदा खोलने की तिथि 12 मई 2023 दोपहर 3 बजे, संस्था का प्रस्तुतीकरण 12 मई 2023 को सायं 4.30 बजे रखी गयी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter