कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खोले जाने पर सरकार का बड़ा फैसला , शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

भोपाल । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों के ताले खुलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने की बात सरकार की ओर से की गई है। जिसके चलते अप्रैल में स्कूल खोले जाने के अादेश में फेरबदल किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में आदेश जारी किया है। कोरोना के खतरे के कारण छोटी क्लासों के बच्चों को स्कूल बुलाने का रिस्क सरकार नहीं उठाना चाहती।

मध्यप्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है। इसी बीच प्रदेश में अभी कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार सूबे में 15 अप्रैल तक कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद यह फैसला लिया गया है।

मिडिल तक के स्कूल रहेंगे बंद
स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 31 मार्च 2021 तक बंद रखी गई थीं। जिसके बाद राज्य शासन द्वारा एक अप्रैल 2021 से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की कक्षा एक से आठवीं तक की क्लासेस अब 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी, जबकि कक्षा 9वीं और 12वीं की कक्षाएं पिछले आदेश के अनुसार यथावत जारी रहेंगी।
आपको बता दें कि पिछले 1 साल से बंद पड़े स्कूलों को बीते दिनों खोलने की मंजूदी दे दी गई थी। मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि 1 अप्रैल से 8वीं कक्षा तक की क्लासेस वाले स्कूल खोले जा सकेंगे। लेकिन राज्य में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि स्कूल खोलने पर विभाग जल्द निर्णय लेगा।

मप्र में कोरोना की रफ्तार तेज

बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते सोमवार को 2323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,91006 हो गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,967 हो गया है। अब तक प्रदेश में 2,71,889 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 15150 मरीज एक्टिव हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter