Datia news : दतिया। इंदरगढ़ के एपीजे आदर्श पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली वैन सोमवार दोपहर बड़े हादसे का शिकार हो गई।वैन में लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे। वैन पचोखर की ओर जा रही थी।
खड़ौआ मोड़ के पास चालक को झपकी आने और लापरवाही से वाहन सड़क किनारे लगे बाबूल के पेड़ से जा टकराया। जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज धमाके जैसी आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और रोते-बिलखते बच्चों को वैन से बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। हादसे में छह वर्षीय प्रज्ञा साहू और 11 वर्षीय अरुण जाटव को गंभीर चोटें आईं।
दोनों को इंदरगढ़ सीएचसी से बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया। वहीं अन्य बच्चे जिन्हें हल्की चोटें आई थीं, उनका प्राथमिक उपचार कर अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया।
घटना के संबंध में सुनील साहू पुत्र कैलाश साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वैन स्थानीय निवासी राजू शर्मा की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक से पूछताछ जारी है।
अभिभावक ने जताई जमकर नाराजगी : हादसे के बाद अस्पताल और स्कूल दोनों जगह अभिभावकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कई माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है।
अभिभावकों का कहना था कि वैन में बच्चों की संख्या निर्धारित क्षमता से अधिक थी और चालक लापरवाही व जल्दबाजी में वाहन चला रहा था।
स्थानीय लोगों ने भी वाहन की ओवरलोडिंग और असुरक्षित संचालन पर गंभीर चिंता जताई। उनका कहना था कि यदि ग्रामीण समय रहते मौके पर नहीं पहुंचते, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।
अभिभावकों ने प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


