ग्वालियर: दिल्ली से सड़क मार्ग से ग्वालियर आ रहे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में रविवार रात पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुरैना-ग्वालियर की सीमा पर निरावली प्वाइंट से ग्वालियर के ट्रिपल आइटीएम तक की सात किलोमीटर की दूरी तक सिंधिया का काफिला बिना सुरक्षा के आया। ग्वालियर की पुलिस किसी अन्य वाहन को फालो करती रही।
मुरैना पुलिस सिंधिया की गाड़ी को राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर सरायछोला से फालो नहीं कर पाई। इस लापरवाही पर मुरैना पुलिस के नौ और ग्वालियर के पांच पुलिकर्मियों को निलंबित किया कर दिया गया है। राज्यसभा सदस्य सिंधिया को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।
ऐसे में इस लापरवाही के बारे में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांधी ने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार ग्वालियर पुलिस को मुरैना बार्डर से सिंधिया के काफिले को पायलट व फालो कर जयविलास पैलेस तक लाना था। दोनों जिलों की पुलिस में संवाद नहीं होने के कारण चूक हुई है।


