एसडीएम पर चेंबर में अश्लील छेड़छाड़ के लगे आरोप : पीड़िता बोली बाबू कहता था कि साहब के बंगले पर मिल आओ

Datia News : दतिया। भांडेर एसडीएम नीरज शर्मा पर अपने चेंबर में बुलाकर एक महिला के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। महिला ने इस संबंध में दतिया एसपी के नाम एक शिकायती पत्र एएसपी सुनील शिवहरे को दिया है। इस मामले में पुलिस की ओर से जांच का आश्वासन भी दिया गया है।

आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि उसके पिता दतिया में ड्राइवरी का काम करते हैं। ऐसे में वह अपनी मां के साथ एक जमीनी विवाद के बारे में जानकारी लेने एसडीएम भांडेर के आफिस जाती रहती है।

इससे पहले भी जब मामले की जानकारी लेने गई तो एसडीएम के बाबू कमलेश श्रीवास्तव ने उसे एसडीएम के बंगले पर जाकर मिलने के लिए कहा था। लेकिन वह नहीं गई। इसके बाद जिस दिन सुनवाई होना थी, महिला अपनी मां के साथ एसडीएम आफिस गई। जहां बाबू उसे एसडीएम के चेंबर में ले गया।

Banner Ad

पीड़िता का आरोप है कि वहां एसडीएम ने उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो उनके बाबू ने यह बात किसी को न बताने के लिए धमकाया। महिला का कहना है कि इस पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए जा सकते हैं।

एसडीएम बोले आरोप गलत : इस मामले में एसडीएम शर्मा का का कहना था कि महिला सुनवाई पूर्व उनके चेंबर में आई और अपनी बात कहने लगी। लेकिन जब उन्होंने उसे सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने की सलाह दी तो वह चली गई। जिसके बाद पता चला कि उसके द्वारा उनके खिलाफ शिकायत एसपी के यहां की गई है।

जानकारी के अनुसार मामला दरअसल लहार रोड स्थित एक प्लाट पर कब्जे से जुड़ा हुआ है। इसकी सुनवाई एसडीएम कोर्ट में 21 अगस्त को होनी थी। यह प्लाट किसी परशुराम यादव निवासी मेला मैदान भांडेर का है। जिस पर कथित कब्जे की शिकायत उन्होंने भी की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter