Datia news : दतिया। मंगलवार सुबह एसडीएम के वाहन से हुई टक्कर के मामले में दोपहर बाद तक काफी हो-हल्ला मचा रहा। लेकिन आखिरकार शाम को पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर राजीनाम कर लिया गया। जिसमें घायल वृद्धा का इलाज कराने का जिम्मा लेने की बात शामिल रही।
जब यह मामला स्थानीय लोगों के आक्रोश और सोशल मीडिया पर गरमाया तो कोतवाली पुलिस को भी एसडीएम का वाहन थाने लेकर आना पड़ा। लेकिन बाद में मामला निपटने पर वाहन और चालक दोनों को जाने दिया गया।
दरअसल दतिया एसडीएम के वाहन की टक्कर से एक वृद्ध महिला घायल हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि एसडीएम के वाहन का ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चला रहा था और उसी दौरान एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला वाहन की चपेट में आ गई।
यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र की पंकज शुक्ला की गली में हुआ। घटना के बाद पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से राजीनामा कर लिया। जिसके चलते किसी के विरुद्ध एफआइआर नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार घायल महिला धनकु कुशवाहा गली में थीं, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत दतिया जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला का उपचार जारी है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन का क्रमांक एमपी 32 सी 2611 को कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
इस बीच स्थानीय लोग भी कोतवाली पहुंच गए। उनका आरोप था कि वाहन चालक ने लापरवाही और नशे की हालत में यह घटना घटित की है। इस मामले में दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी। जिसके बाद राजीनामा कर लिया गया। तब जाकर यह पूरा मामला शांत हुआ।


