दतिया । 60 घंटे के लॉकडाउन के दौरान रविवार को एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने राजगढ़ चौराहे पर माेर्चा संभाला। लाकडाउन का पालन कराने के लिए उन्होंने पुलिस बल के साथ चौराहा क्षेत्र का भ्रमण किया। बाइकों से घूमते मिले लोगों रोककर उन्होंने फटकार लगाई। राजगढ़ चौराहे पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन चालकों से पूंछा कि जब लाकडाउन है फिर क्यों बाहर घूम रहे हैं।
उन्होेंने सख्त लहजे में समझाइश देते हुए कहाकि अगर शहर में बेवजह घूमते मिले तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।बिना मास्क और बेवजह घूमते मिले कुछ लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई। साथ ही समझाइश दी गई कि जरुरी कार्य हो तो तभी घरों से बाहर निकलें। इस दौरान उनके साथ यातायात सूबेदार नईम खान, होतम सिंह बघेल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
पंडोखर में युवक के विरुद्ध हुई एफआईआर
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद भी लोग बैखोफ और लापरवाह होते जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए पंडोखर थाना पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से आम लोगों में हडकंप है। जानकारी के अनुसार पंडोखर में शराब की दुकान की तरफ हाइवे रोड पर बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे युवक राहुल यादव निवासी ग्राम खेरीदेव थाना गोंदन को पुलिस ने पकड़ लिया।
हवलदार रामजौहर कुशवाह ने उससे बिना वजह बाहर घूमने पर पूछतांछ की। युवक संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया तो उसे पकड़कर थाने लाया गया और उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज की गई। इधर पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर आम लोगों को काेराेना से बचाव के लिए जागरुक करने में जुटी है। अभी भी लोग बिना मास्क लगाए घरों से निकल रहे हैं, जिन्हें पकड़कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलने की समझाइश भी दी जा रही है। इसके बाद भी जो लोग इन नियमों को नहीं मान रहे हैं, उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पंडोखर पुलिस की कार्रवाई के बाद आसपास के ग्रामीणों में हडकंप व्याप्त है।