Datia news : दतिया। भांडेर के मेला मैदान में बने अस्पताल में आग लग जाने से वहां भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त अस्पताल के प्रसूता वार्ड में महिलाएं नवजात बच्चों के साथ भर्ती थी। जैसे ही उन्हें आग लगने की खबर मिली वह अपने बच्चों को लेकर अस्पताल के बाहर दौड़ पड़ी।
पूरे अस्पताल में इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे अस्पताल को खाली करा लिया गया। कुछ देर बाद जब आग पर काबू पा लिया गया तब अस्पताल की व्यवस्थाएं फिर से सुचारु हो सकी। प्रथम दृष्टया संभावना जताई जा रही है कि यहां शाट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ है।
आग लगने की सूचना देकर अस्पताल प्रबंधन ने फायरब्रिगेड को तत्काल अस्पताल बुलाया। लेकिन वहां धुंआ इतना फैल चुका था कि ऊपर और गैलरी में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में फायरब्रिगेड कर्मचारियों को कमरों के कांच तोड़कर आग बुझाने का प्रयास करना पड़ा।
दूसरी मंजिल पर लगी आग : आग अस्पताल के दूसरी मंजिल पर बने प्रसव कक्ष में दोपहर लगभग तीन बजे लगी। जिसमें वहां मौजूद दो रेडियंट वार्मर मशीनें जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। जिस वक्त यह घटना घटित हुई उससे पहले दो महिलाओं की डिलीवरी हुई थी।
इस दौरान अस्पताल के वार्ड में करीब चार से पांच प्रसूताएं भर्ती थीं। आग लगने के चलते सभी को आनन फानन में अन्यत्र वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट किया गया। गनीमत रही कि सही समय पर आग पर काबू पा लेने से इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई है।
निरीक्षण करने आई थी टीम : इस संबंध में बीएमओ भांडेर डा.इंद्रेश कुमार दोहरे ने बताया कि मंगलवार को दतिया से अस्पताल निरीक्षण के लिए टीम सीएचसी भांडेर पर आई थी। निरीक्षण के दौरान वार्ड और वहां मौजूद प्रत्येक संसाधन को भी टीम ने चेक किया।
यहां तक कि रेडियंट वार्मर मशीनों को भी चालू कर चेक किया गया था जो सही स्थिति में पाई गईं। इसके बाद स्टोर का निरीक्षण करने अस्पताल के दूसरे हिस्से में यह टीम चली गई। जब स्टोर का निरीक्षण किया जा रहा था, तभी उन्हें फोन से जानकारी मिली कि अस्पताल में आग लग गई है। जिसके बाद तत्काल नगरपालिका भांडेर को फोन कर फायरब्रिगेड की मदद मांगी गई।