कलेक्टर चैंबर के बाहर लगे चित्रों को देखकर आयुक्त बोले दतिया वाकई सुंदर : अधिकारियों की बैठक में किसानों की समस्याओं पर गंभीरता बरतने को कहा

Datia News : दतिया। बुधवार को संभाग आयुक्त दीपक सिंह दतिया प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न्यू कलेक्ट्रेट का भ्रमण किया। इस बीच कलेक्टर चैंबर के बाहर लगे दतिया के ऐतिहासिक पुरातत्व इमारतों के चित्रों को देखकर आयुक्त रुके और उनकी ओर निहारने लगे। आयुक्त ने इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार से सनकुआं, रतनगढ़ माता मंदिर और वीरसिंह पैलेस के चित्रों को देखकर उनके बारे में जानकारी ली।

 

इस दौरान आयुक्त ने दतिया गौरव दिवस पर पीतांबरा जयंती के दौरान निकली रथयात्रा के चित्र को देखकर भी उन्होंने आयोजन की तारीफ की। इन चित्रों को देखकर आयुक्त दीपक सिंह ने कहाकि दतिया में पर्यटन सौंदर्य भरपूर है। इस दिशा में सार्थक प्रयास होने चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, एसडीएम ऋषि सिंघई आदि उपस्थित रहे।

किसानों को नहराें से मिले पूरा पानी : नहरों का पानी अंतिम छोर तक पहुंचे, इसे लेकर कारगर प्रयास करें। ताकि किसानों को सिंचाई के दौरान नहर छोड़े जाने का वास्तविक लाभ मिल सके।

जिन क्षेत्राें में नहरों का पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां निरीक्षण कर स्थिति जांची जाएं। यह निर्देश संभागयुक्त दीपक सिंह ने बुधवार को दतिया पहुंचकर न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए।

आयुक्त सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए किसानों को फसल बीमा कराने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित करने को भी कहा गया। जिससे किसान फसल बीमा योजना का लाभ ले सके।

सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य तेजी से करें : संभाग आयुक्त ने विभिन्न सड़क निर्माण विभाग एवं एजेंसियों द्वारा बनाई जा रही सड़कों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सड़कों के गड्ढे एवं मरम्मत का कार्य तेजी के साथ किया जाएं।

उन्होंने कहाकि सड़काें की दुर्दशा को लेकर संबंधित लगातार निगरानी रखे। आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएं। मछली पालन विभाग को निर्देश दिए गए ऐसे तालाब जो पूर्ण हो चुके है उन तालाबों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मछली पालन के लिए आबंटित किए जाएं। मछली पालन विभाग इन महिलाओं को मछली पालन से जुड़े जाल एवं अन्य उपकरण की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter