जिला अस्पताल के वार्ड में सांप को देख मची भगदड़ : वार्ड से मरीज बाहर की ओर दौड़े, दो घंटे तक दहशत में रहा स्टाफ

Datia news : दतिया। बारिश से पहले साफ सफाई की ओर ध्यान न दिए जाने से जिला अस्पताल में जहरीले जीव जंतु निकलने लगे हैं। वार्डों सांप घुसने की घटना ने रविवार की रात पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मचा दी। मरीज बाहर निकल आए और शोर शराबा शुरू हो गया।

जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में रविवार देर रात सांप नजर आने पर हडकंप मच गया। सांप को देख अस्पताल में भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। कई मरीज बेड से उठकर सीधे बाहर की ओर भागे। सांप की दहशत में मरीज तब तक वार्ड के अंदर नहीं गए जब तक सांप को पकड़ा नहीं गया।

अस्पताल के वार्ड बाय ने हिम्मत दिखाकर किसी तरह सांप को पकड़ा और उसे सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया। जिला अस्पताल में सांप घुस आने के वीडियो भी मरीजों ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार अस्पताल में देर रात सांप दिखने के बाद मरीजों के साथ अस्पताल के स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। इमरजेंसी वार्ड में सांप घुस आने की खबर पर सभी दहशत में आ गए।

अस्पताल चौकी को भी इसकी सूचना दी गई। इस बीच अस्पताल के एक वार्ड वाय ने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे बाहर छोड़ दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter