Datia news : दतिया। महिलाओं के हंगामे के चलते अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका के अमले को उल्टे पांव वापिस लौटना पड़ा। शुक्रवार को नपा के अधिकारी पुलिस को साथ लेकर अमले के साथ भांडेर रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस जमीन पर नगर पालिका को पीएम आवास बनाने हैं।
यह आवास भूमिहीन लोगों को आबंटित होंगे। लेकिन जमीन पर आसपास के लोगों ने कब्जा कर वहां खेती शुरू कर दी। इन दिनों वहां फसल लहलहा रही है। ऐसे में नपा का अमला जब कब्जा हटाने पहुंचा तो महिलाएं विरोध प्रदर्शन पर उतर आई और उन्होंने बीच रास्ते में बैठकर हंगामा खड़ा कर दिया।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन के कर रही महिलाएं वहां सड़क पर डंडे लेकर बैठ गई। वहीं नपा अमला जब नहीं रुका तो महिलाओं ने रास्ता घेर लिया। महिलाएं रोते हुए अपने पास कोई काम या आय का साधन नहीं होने की बात भी चिल्ला-चिल्लाकर कह रही थी। विरोध प्रदर्शन के बीच नपा अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को बुधवार तक का अल्टीमेटम दिया और मौके से वापिसी की।
जानकारी के अनुसार शहर में किराए पर रहने वाले और भूमिहीन लोगों के लिए पीएम आवास नपा को बनाना है। जिसके लिए करीब 15 हेक्टेयर भूमि भांडेर रोड पर आबंटित की गई है। लेकिन वहां आसपास के लोगों ने खाली पड़ी जमीन पर खेती कर रखी है। यह क्रम पिछले लंबे अर्से से चल रहा है। जिसके चलते अतिक्रमणकारी वहां से अब हटने को तैयार नहीं है। इस दिशा में पहले भी नगर पालिका अमला प्रयास कर चुका है। लेकिन उस समय भी नपा यहां से अतिक्रमण हटाने में सफल नहीं हुई थी।
महिलाओं ने मचाया हंगामा : शुक्रवार को जैसे ही नगर पालिका का अमला अधिकारियों व पुलिस टीम के साथ भांडेर रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा वैसे ही वहां अतिक्रमणकारी भी आ गए। उनके साथ करीब आधा सैकड़ा महिलाएं भी मौके पर आ गई। सरकारी जमीन पर की जा रही खेती को हटाने की बात पर महिलाएं नपा अमले से उलझ पड़ी।
इस बीच उनकी तीखी नोंकझाेंक भी हुई। नपा अधिकारियों ने उन्हें समझाइश भी दी। लेकिन वह अपनी मजबूरी का वास्ता देने लगी।