महिला को अकेला देख बाबा की नियत डोली : अश्लील हरकतें करने पर मचा हंगामा, घर के लोग आए तो भाग खड़ा हुआ

Datia news : दतिया। बाबा का चोला पहनने वालों को अक्सर लोग सम्मान देकर अपने घरों में जगह देते हैं। लेकिन इस तरह के बाबाओं का असली चाल चरित्र कुछ और ही होता है।

ऐसा ही मामला इंदरगढ़ में सामने आया। जब घर में झांड फूंक करने आए बाबा की वहां महिला को अकेला देख नियत डोल गई। लेकिन जब उसने अश्लील हरकतें की तो महिला ने शोर मचा दिया।

जिसके बाद घर के लोग वहां आ पहुंचे। जिन्हें देखकर बाबा जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने इंदरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जान-पहचान पिछले करीब पांच वर्षों से बाबा रामवीर सिंह जाट निवासी कुदारी से थी। आरोपित खुद को देवी-देवताओं का दूत बताकर झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने का दावा करता था।

परिवार में किसी भी तरह की परेशानी आने पर उसे बुलाया जाता था, इसी भरोसे के चलते महिला और उसका परिवार भी उस पर विश्वास करता रहा।

महिला के अनुसार बुधवार सुबह उसके बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परेशान होकर उसने बाबा को फोन किया।

बाबा ने शाम को आने की बात कही और रात करीब आठ बजे वह महिला के घर पहुंच गया। उस समय घर में महिला के तीनों बच्चे सो रहे थे। उसका पति बाहर गया हुआ था। बाबा घर के भीतर पलंग पर बैठ गया और महिला ने उसे चाय पिलाई।

महिला के मुताबिक इसी दौरान बाबा ने अचानक उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर स्वजन मौके पर पहुंच गए।

खुद को घिरा देख आरोपित बाबा ने महिला को धक्का दिया और मौके से भाग निकला। जाते-जाते उसने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार दहशत में आ गया। घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर इंदरगढ़ थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter