Datia News : दतिया । गत शनिवार की रात झांसी ग्वालियर हाइवे पर ग्राम डगरई के पास एक ढाबे के समीप कुछ बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर एक कार को लूट लिया। जिस समय यह वारदात हुई कार में एक महिला भी बैठी थी।
जिसे कुछ दूर ले जाकर बदमाशों ने जेबरात उतरवाए और सड़क पर छोड़कर भाग निकले। लूटी हुई कार चिरुला पुलिस ने झांसी से बरामद की है।
सनसनीखेज लूट की इस घटना में चिरुला पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। मामले के अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है।
जानकारी के अनुसार बुन्देला कालौनी निवासी महेश यादव अपनी पत्नी के साथ रात करीब 1.30 बजे कार बिटारा ब्रेजा क्रमांक एमपी 07 सीजे 9249 में सवार होकर दतिया आ रहे थे। तभी हाइवे पर डगरई के पास नेपाली ढावे से खाना लेने के लिए वह रुके। जहां मौजूद तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
इनसे कुछ कहासुनी होने पर उक्त लोगों ने कट्टा निकाल लिया और फायरिंग कर दी। जिससे घबराकर महेश व उनका साथी भागे तो बदमाशों ने ढाबे पर खड़ी उनकी कार स्टार्ट की और भाग निकले। कार में बैठी महिला उनसे गाड़ी रोकने के लिए जद्दोजहद करती रही।
लेकिन बदमाश डगरई से उनाव की तरफ कार को ले गए जहां उन्होंने महिला के जेबरात, नगदी व मोबाइल छीन लिया और उसे वहीं छोड़कर झांसी की ओर भाग निकले।
पुलिस को इस लूट के बारे में जब सूचना दी गई तो चिरूला थाने की पुलिस ने कार को झांसी से तथा महिला को उनाव से बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर छानबीन किए जाने की बात कह रही है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इन आरोपितों से मोबाइल, कार तथा महिला से लूटे गए जेवर आदि भी बरामद कर लिए है। इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले स्थानीय गांव डगरई व आसपास के ही निवासी बताए जा रहे है। कार बिटारा ब्रेजा थाना परिसर में खड़ी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस समय यह घटना हुई दो पुरुष व एक महिला कार में सवार थे, वे सभी शराब पिए हुए थे। इसी दौरान जिन आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया वे भी शराब के नशे में थे।
हाई-वे स्थित ढाबे पर पहले इनके बीच में कहासुनी हुई उसके बाद कट्टे से फायर किया गया। विवाद के बाद फरियादी व उसका साथी भाग निकले तो आरोपितों ने कार व महिला को अपने कब्जे में ले लिया और वहां से भाग निकले।
इस मामले में हाई-वे स्थित टोल प्लाजा के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। इस सनसनीखेज लूट कांड में पुलिस सभी आरोपितों के नाम नहीं बता रही है। दो लोगों चिरूला थाने में बंद है, जिनसे पूछतांछ की जा रही है।
चिरुला थाना प्रभारी शशांक शुक्ला का इस बारे में कहना है कि हाई-वे 75 पर लूट की घटना अवश्य हुई है जिसकी पुलिस छानबीन भी कर रही हैं, किंतु अभी तक कोई फरियादी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचा है। इसलिए स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।