खत्म हुआ अनुज का 26 साल का प्यार : अनुपमा ने बोला “अगर अलग ही होना था तो क्यों की मुझसे शादी” ?

मुंबई : स्टारप्लस का जबरदस्त शो “अनुपमा” में बहुत गजब का इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा कहानी में आपको अनुज अनुपमा अलग होते नज़र आने वाले है , खैर ये स्टोरी दर्शको को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है और वो सोशल मीडिया के मध्यम से मेकर्स से बदलाव की मांग कर रहे है

सबके सामने फूटेगा अनुज का गुस्सा
शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज से अपने मन की बात कहने के लिए कहती है। जहा अनुज अपने दिल की साड़ी उल्फत निकल देता है। वह अनुपमा से कहता है कि तुम चाहती तो छोटी को रोक सकती थी, लेकिन तुमने न कुछ नहीं किया और न मुझेकुछ करने दिया। अनुज अनुपमा से कहेगा कि मेरा तुम्हारे साथ में दम घुटने लगा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

खत्म हुआ अनुज का 26 साल का प्यार
अनुज की बातें सुन अनुपमा टूट सी जाती है और उससे पूछती है की, “अपने रिश्ते से भी?” फिर अनुज कहता है कि कैसा रिश्ता, क्योंकि हमारा रिश्ता ही नाम का रह गया है। अनुज साथ में कहता है की इस नाम के रिश्ते में जरा भी नहीं रहना चाहता। अनुज की ये बात सुनने के बाद अनुपमा के होश उड़ जाते है और वो खुद को नहीं संभल पाती है .

हर किसी ने की अनुज को समझाने की कोशिश
अनुज का इस तरह व्यवहा देख हर कोई उसको समझता है जहा अंकुश और धीरज भी उसे ठीक से सोचने के लिए बोलते है। देविका तंज कस्ती है की, “कोई बच्चो का खेल चल रहा है क्या कि रिश्ता नाम का रह गया है तो खत्म कर दो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुज – वनराज को एक सामान बोलेगी देविका
‘सीरियल की कहानी में देखने को मिलेगा कि देविका अनुज से बोलती है की उसको सच में दिमाग ख़राब हो चूका है वो क्या बोल रहा है उसको खुद होश नहीं है । वह अनुपमा का पक्ष लेगी। यहां तक कि देविका अनुज की तुलना वनराज से करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुज को रुकने के लिए पूरी कोशिश करेगी अनुपमा
शो में एंटरटेनमेंट का डबल तड़का तब लगता है जब अनुज अपना बैग पैक करके कपाड़िया हाउस से जाने की बात करता है अनुपमा उसे मनाने की हर कोशिश में लग जाती है और उसके सामने भावुक हो जाती है लेकिन अनुज उसकी तरफ देखता तक नहीं है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुपमा अनुज से बोलती है की अगर उसे दूर ही जाना था तो क्यों 26 साल तक इंतज़ार किया , क्यों इतना प्यार किया , वो यह तक बोल देती है की “अगर अलग ही होना था तो क्यों की मुझसे शादी” ? हलाकि अनुज इस पर भी कोई रिएक्शन नहीं देता है

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter