श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के लिए सेवढ़ा एसडीएम ने अपनी एक माह की वेतन समर्पण निधि में दी

दतिया।  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र पर बन रहे मंदिर के लिए सेवढ़ा में समर्पण निधि एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने जनवरी माह की अपनी पूरी वेतन मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के तौर पर दी है। उनके द्वारा 52 हजार 999 रुपये का चैक समर्पण निधि बावत संम्पर्क टोली को भेंट किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, आलोक सिंह परिहार, लवकुश गुर्जर, सुरेंद्र चौहान, मुकेश चौधरी, उमाशंकर पाठक आदि मौजूद रहे।

एसडीएम निंगवाल ने कहाकि यह एक सेवक का समर्पण है, इसमें पद का कोई मायना नहीं है। इससे पूर्व नगर परिषद के स्टाफ द्वारा आपसी संकलन से 53 हजार रुपये की निधि का दान किया गया। जबकि सामाजिक कार्यकर्ता श्यामू ठाकुर द्वारा भी 21 हजार की राशि दान की गई। शासकीय बालक उमावि एवं कन्या उमावि के समस्त स्टाफ द्वारा 10-10 हजार की राशि का दान किया गया।

संकलन का यह कार्य सोमवार को देभई में तथा मंगलवार को दरयापुर में भी चलाया गया। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में भी लोगों ने स्वैच्छिक रसीदें कटवाईं। सेवढ़ा में आरएसएस के तहसील कार्यवाह नरेंद्र िसंह चैहान के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस बावत सम्पर्क टोलियों का गठन भी किया गया है जिनमें मुख्यतः समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयंसेवक शामिल हैं।

यह सभी संपर्क टोलिया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में घूमकर समर्पण निधि एकत्रित करने का कार्य करेंगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बन रहे मंदिर के लिए समर्पण निधि देने के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। काफी संख्या में आमजन के साथ ही समाजसेवी और जनप्रतिनिधि सहित शासकीय कर्मचारी भी अपना सहयोग समर्पण निधि में दे चुके हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter