मुंबई : राजन शाही का सुपरहिट शो “यह है चाहतें” में जोरदार ट्विस्ट सबके सामने आने वाला है जिधर से सीरियल और भी दिलचसप होता जायेगा , दर्शको को भी शो का हाई वोल्टेज ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है जिस वजह से शो TRP में टॉप पर बना हुआ है.
लेटेस्ट एपिसोड की शुरुवात में किंजल बा और वनराज को बताती है की कपाडिया हाउस में भी अनुपमा के लिए एक फेयरवेल पार्टी का इंतेज़ाम किया गया है जिधर अनुपमा सुभह शाह हाउस तो शाम को कपाडिया हाउस में पार्टी के लिए शामिल होगी.
माया को ताना मारेगी बरखा : कहानी में आगे देखने को मिलता है की अनुज की नज़रों में अच्छा बनने के लिए माया भी अनुपमा की फेयरवेल पार्टी की तयारी में लग जाती है लेकिन मन ही मन अनुज अनुपमा को पास आता देख वो गुस्सा हो जाती है.
इस बेच बरखा भी उसको ताना मरती है की उस से कुछ नहीं होने वाला अनुज तो सिर्फ अनुपमा का ही है.
अनुज की बाँहों में आएगी अनुपमा : शो में आगे देखने को मिलेगा की अनुज अनुपमा से मिलने आएगा जहा वो रस्ते में अनुपमा को इस हालत में चलते देख उसको अपनी बाँहों में ले लेता है साथ ही वो अनुपमा को अपनी गोद में उठा लेगा।
शो में अनुज अनुपमा का रोमांटिक अंदाज़ देख सब लोगो के चेहरे पर मुस्कान आने वाली है वही अमेरिका जाने से पहले अनुपमा भी अपने अनुज को अच्छे से समय देती है.
अपने प्यार का इज़हार करेगी अनुपमा : सीरियल में दिलचसप मोड़ तब आता है जब कहानी में देखने को मिलेगा कि घर आने के बाद अनुपमा अनुज का हाथ पकड़कर बोलेगी, ‘मैं आपको बहुत मिस करूंगी कपाड़िया जी।’
ये बात सुनकर अनुज इमोशनल हो जाएगा और अपनी उसको गले लगा लेगा। वह अनुपमा को बताएगा, ‘मैं तुम्हें अभी से ही मिस कर रहा हूं।’ दोनों साथ में रोने लगेंगे.