‘अनुपमा’: इस दिन शाह निवास में कदम रखेगी लीला की सौतन, वनराज के सामने आएगा उसका सौतेला भाई

रुपाली गांगुली गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर शो ‘अनुपमा’ मेकर्स लगातार दर्शकों को लगातार एंटरटेनमेंट की डोज देते रहते हैं। शो में पाखी और आदिक के ड्रामे के बीच अब नए ट्विस्ट भी आने वाले है। अपकमिंग ट्रैक में हसमुख के अतीत से पर्दा उठने वाला है।

दिवाली पर सामने आएगा हसमुख का अतीत
शाह निवास में एक बार फिर बड़ा हंगामा देखने को मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग एपिसोड्स में हसमुख की पहली पत्नी और उसके बच्चों की एंट्री होने वाली है। लीला को पता चलेगा कि हसमुख ने उनके आने से पहले किसी और से शादी की थी।

दिवाली के मौके पर हसमुख की पहली वाइफ की एंट्री होने वाली है। यह देखकर हर कोई शॉक रह जाएगा और वनराज इस बात पर भड़क जाएगा कि उसके बाबूजी ने उससे इतना बड़ी सच्चाई छिपाई है।

बड़े बेटे की भी होगी एंट्री
शाह हाउस शो में हसमुख की पहली वाइफ के साथ-साथ उसके बड़े बेटे की एंट्री भी होने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो वनराज को यह सच जानकर बेहद शॉक लगने वाला है। वह हसमुख को बाबूजी कहना बंद कर देगा और मिस्टर शाह कहकर बुलाएगा।

दूसरी तरफ शो में अनुपमा अब अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आगे कदम बढ़ाती हुई नजर आएगी। उसकी पढाई के लिए अनुज उसका पूरा सपोर्ट करेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@maann.obsesed)

बरखा को बाहर करेगा अनुज
इसके अलावा कपाड़िया हाउस में अनुज को भी पता चल जाएगा कि बरखा उसके और अनुपमा के खिलाफ साजिश रच रही है। अनुज बरखा को घर से बाहर कर देगा। हालांकि अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि फिलहाल चल रहे पाखी और आदिक के ड्रामे को अनुपमा और वनराज कैसे संभालते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter