shaheed diwas 2022 quotes in hindi
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का एक अहम योगदान रहा है. आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी और नरमवादी दोनों का अपना ही योगदान रहा है. लेकिन अगर आजादी की इस लड़ाई में नरमपंथी और गरमपंथी दोनों मिलकर काम करते तो सकता था आजादी थोड़ा पहले मिल जाती. फिर भी क्रांतिकारियों को हमारे देश में बहुत ही सम्मान और इज्जत से देखा जाता है.
आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले क्रांतिकारियों में सबसे आगे भगतसिंह, सुखदेव ,राजगुरु, चन्द्र शेखर आजाद आदि हैं. आज 23 मार्च है यानि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक अहम दिन. शहीद दिवस के रुप में जाना जाने वाला यह दिन यूं तो भारतीय इतिहास के लिए काला दिन माना जाता है पर स्वतंत्रता की लड़ाई में खुद को देश की वेदी पर चढ़ाने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं.(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
shahid diwas slogan in hindi
23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था. अदालती आदेश के मुताबिक भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 24 मार्च 1931 को फांसी लगाई जानी थी, सुबह करीब 8 बजे.
लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को देर शाम करीब सात बजे फांसी लगा दी गई और शव रिश्तेदारों को न देकर रातों रात ले जाकर व्यास नदी के किनारे जला दिए गए.
shahid diwas slogan in hindi
अंग्रेजों ने भगतसिंह और अन्य क्रांतिकारियों की बढ़ती लोकप्रियता और 24 मार्च को होने वाले विद्रोह की वजह से 23 मार्च को ही भगतसिंह और अन्य को फांसी दे दी.(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
shahid diwas 2022 quotes in hindi
1.फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था
2.ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम, तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम, भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे
3.किसी – किसी किस्से में आता है
शहादत, नसीब वालो के हिस्से में आता है
4.मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ
5.जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालो को
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को.(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
6.आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश 🇮🇳 के काम आता है,
देश के शहीदों को शत् शत् नमन !
7.आज तिरंगा 🇮🇳 फहराता है,
अपनी पूरी शान से
हमें मिली आजादी,
वीर शहीदों के बलिदान से!
भारत माँ के वीर जवानों को
मेरा शत शत नमन!
8.सैकड़ों परिंदे असमान पर
आज नजर आने लगे,
शहीदों ने दिखाई है राह उन्हें
आज़ादी से उड़ने की देश के
शहीदों को शत् शत् नमन
भारत माता की जय!
9.शहीदों को याद करने का आया दिन
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन!
10.फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर वतन उनके लिए माशूक
के प्यार से कम न था.(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
shahid diwas slogan in hindi
11.अपनी आज़ादी को हम हरगिज
भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं
देश के शहीदों को शत् शत् नमन
भारत माता की जय
12.इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना
देश के शहीदों को शत् शत् नमन
13.फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी
मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की
ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी जिक्र हो शहीदों का तो मेरा भी नाम आए
14. कभी कड़ाके की ठंड में ठिठुर के देखना
कभी तपती धुप में चल के देखना
कैसे होती है हिफाजत अपने देश की
जरा सरहद पर जाकर देखना
15.हाथ जोड़कर नमन जो करते, मत समझो कि हम कमजोर हैं
उठाओ कथायें देखो इतिहास, छाये हुए हम हर ओर हैं
16.वतन वालो वतन ना बेच देना
ये धरती ये चमन ना बेच देना
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदों के कफन ना बेच देना
I do not believe in the existence of an Omnipotent, Omnipresent and Omniscient god.
Remembering the Legendary Shahid Bhagat Singh on his death anniversary.#MartyrsDay pic.twitter.com/FMg1zY0TfI— Vivek Raj (@VivekRa15700979) March 22, 2022
17. प्रेम गीत कैसे लिखूँ
जब चारो तरफ गम के बादल छाये है
नमन है उन वीर शहीदों को
जो तिरंगा ओढ के आए है
18.मर मिटेंगे हम अगर भारत का ये आदेश है…
ज़िंदगी प्यारी है लेकिन सबसे प्यारा देश है!
19.तुम्हें देखकर दुश्मनों की आँखों में भय हो,
भारत के वीर जवान तुम्हारी जय ही जय हो.
20. किसी-किसी किस्से में आता हैं,
शहादत, नसीब वालों के हिस्से में आता हैं.(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
shahid diwas slogan in hindi
21. मेरे जज्बातों को जब कलम लिखता हैं,
तो उसमें देश भक्ति का जज्बा दिखता हैं.
22. हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई,
देश प्रेम है सबके हृदय में समाई.
23.लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते-मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ
24.जिन लोगो ने सचमुच वीरता
औरसाहस का इतिहास रचा है
वे लोग शहीद है.
शहीद दिवस 2022
25.जब कोई वीर सैनिक देश के
लिए शहीद होता है उससे पहले
जब मृत्यु आती होगी तो वह भी
कुछ देर रूक जाती होगी क्योंकि
ऐसे साहसी और वीर को देखने का
मौका बड़ा ही कम मिलता है.
26. ऐसे वीर अमर हो, लोगों के दिल में रहते हैं,
देश के लिए जो कुर्बान हो उसे शहीद कहते हैं.
27. ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू,
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू,
तू ही मेरी मंजिल है पहचान तुझी से,
पहुँचूं मैं जहाँ भी मेरी बुनियाद रहे तू.
28. इस माटी का कर्ज हर हिन्दुस्तानी को चुकाना है,
दुश्मनों के सिर को भारत माँ के चरणों में झुकाना हैं.
29.❝ फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के,
पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था। ❞
30.❝ ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे,
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे। ❞(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
shahid diwas slogan in hindi
31.❝ ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे,
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे। ❞
32.❝ किसी – किसी किस्से में आता है,
शहादत, नसीब वालो के हिस्से में आता है। ❞
33.❝ जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को। ❞
shahid diwas wishes in hindi
34.❝ कभी वतन के लिए सोच के देख लेना,
कभी माँ के चरण चूम के देख लेना,
कितना मजा आता है मरने में यारो,
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना। ❞
35.❝ खौफ नही था मौत का दिल में,
जुबान पर था वन्देमातरम् का नारा,
आजादी की चाह लिए उतरे रण में,
हँसते-हँसते फंदे को खुद गले में उतारा। ❞
shahid diwas 2022 quotes in hindi
36.❝ शहीदों को याद करने का आया दिन,
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन,
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए,
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन। ❞
37.❝ दम निकले इस देश की खातिर,
बस मेरा यही अरमान है,
इक बार इस राह पर मरना,
100 जन्मों के समान है। ❞
shahid diwas par shayari in hindi
38.❝ वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म करने की चाहत जगती हैं,
पर सियासत जब हाथ बाँध दे, तो वर्दी सजा सी लगती हैं। ❞
39.❝ पुलिस वाला हूँ, मुश्किल वक्त में भी मुस्कराऊंगा,
मुझे याद करना, तूफानी बारिश में भी आपकी सुरक्षा के लिए आऊंगा। ❞
40.❝ खुशबू बन के महका करेंगे हम लहलहाती हर फसलो में,
साँस बन के गुनगुनायेंगे आने वाली हर नस्लों में। ❞(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
shahid diwas 2022 quotes in hindi
41.फांसी पर चढ़ गए थे,
इतिहास गढ़ गए थे.
ऐसे थे तीनो शूरवीर,
जो डर के आगे बढ़ गए थे.
42.अर्ज़ किया है-
चलो शहीदों को श्रद्धांजलि दे,
उनके दिलों को तसल्ली दे .
जिस देश के लिए जान गवा दी,
उस देश को ना छल्ली होने दे .
43.शहीद कभी मरता नहीं,
वो अमर हो जाता है .
अपने प्राणों की आहुति देकर,
बेखबर हो जाता है .
shahid diwas par shayari in hindi
44.चाहे अंग्रेजो ने उन्हें,
कितना भी सताया था.
मगर सच्चे देशभक्त होने का,
उन्होंने फ़र्ज़ निभाया था .
45.जेलों में जवानिया गुज़ार दी,
अपनी जान देश पे वार दी .
सबसे प्यारा था जिनको अपना चमन,
ऐसे वीरों को शत-शत नमन .
shahid diwas 2022 quotes in hindi
46.अपनी आजादी को हम हरगिज भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका नहीं सकते
47.खौफ नही था मौत का दिल में
जुबान पर था वन्देमातरम् का नारा
आजादी की चाह लिए उतरे रण में
हँसते-हँसते फंदे को खुद गले में उताराखूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में ना बाटों हमको
मेरे छत एक तिरंगा रहने दो
shahid diwas par shayari in hindi
48.शहीदों को याद करने का आया दिन
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन
49.लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फ़ौलाद हुआ
मरते-मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ!
शहीद दिवस पर शहीदों को
मेरा शत शत प्रणाम!
50.चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
51.इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
shahid diwas par shayari in hindi
दरअसल यह पूरी घटना भारतीय क्रांतिकारियों की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाली घटना की वजह से हुई. 8 अप्रैल 1929 के दिन चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में ‘पब्लिक सेफ्टी’ और ‘ट्रेड डिस्प्यूट बिल’ के विरोध में ‘सेंट्रल असेंबली’ में बम फेंका. (shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
जैसे ही बिल संबंधी घोषणा की गई तभी भगत सिंह ने बम फेंका. इसके पश्चात क्रांतिकारियों को गिरफ्तार करने का दौर चला. भगत सिंह और बटुकेश्र्वर दत्त को आजीवन कारावास मिला.
भगत सिंह और उनके साथियों पर ‘लाहौर षडयंत्र’ का मुकदमा भी जेल में रहते ही चला. भागे हुए क्रांतिकारियों में प्रमुख राजगुरु पूना से गिरफ़्तार करके लाए गए. अंत में अदालत ने वही फैसला दिया, जिसकी पहले से ही उम्मीद थी. भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को मृत्युदंड की सज़ा मिली.
23 मार्च 1931 की रात पराधीन भारत के तीन नायकों ने हंसी हंसी मौत की सूली को गले से लगा लिया. आज भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव तो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज और सोच आज भी हमारे अंदर है. (shaheed diwas 2022 quotes in hindi)
उनका मानना था कि सत्ता की नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए एक धमाके की जरुरत होती है. ऐसे ही आज भी लगता है कि भ्रष्टाचार से लिप्त इस सरकार को जगाने के लिए एक धमाके की जरुरत है ताकि सत्ता का मजाक बनाने वाली यह सरकार अपनी नींद से जाग सके.
भारतीय राष्ट्रवाद के उन्नायकों से यही अपेक्षा थी और उन्होंने अपने सत्प्रयासों से इसे अंजाम भी दिया. आज भी देश को ऐसे राष्ट्रनायकों के पदचिन्हों का अनुसरण कर अपनी नीतियां बनाने की अनिवार्यता जान पड़ती है.
Also Read : martyrs day 2022 quotes in hind
देश की नई पीढियों को तो ऐसे महान क्रांतिकारियों के कार्यों और विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है ताकि देश की बागडोर कर्तव्यनिष्ठ युवाओं के हाथ में सुरक्षित रहे.(shaheed diwas 2022 quotes in hindi)