‘गुम है किसी के प्यार में’: लीप के बाद कुछ ऐसा होगा ‘पाखी’ का अंदाज, एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने किया शेयर

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा दर्शकों के बीच अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं। साई और विराट की जिंदगी में अक्सर तूफान लाने वाली पाखी अब लीप के बाद किस अंदाज में नजर आएंगी।

यह देखना सभी के लिए दिलचस्प होगा। पाखी के किरदार को लेकर खुद ऐश्वर्या शर्मा ने भी कुछ अहम बाते शेयर की हैं।

अपकमिंग ट्रैक को लेकर एक्साइटेड हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि शो में लीप के बाद उनकी भूमिका अब और अधिक पॉजिटिव हो गई है। ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं वास्तव में इसके बारे में एक्साइटेड हूं।

Banner Ad

सबसे पहले, मैं अब की तुलना में बहुत अलग तरीके से पाखी की भूमिका निभा रही थी और यह मेरे लिए एक बिल्कुल नया अनुभव है। अब मुझे पॉजिटिव रूप से दिखना है और अधिक मैच्योर तरीके से दिखना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

यह भी पढ़ें: ‘गुम है किसी के प्यार में’: साई ने खाई सावी को विराट से दूर रखने के लिए चौंकाने वाली कसम

लीप के बाद नया लग रहा है शो
ऐश्वर्या ने आगे कहा कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं और मैं शो में अपनी एंट्री का इंतजार कर रही हूं। साथ ही, मैं बच्चों के साथ काम करने के लिए वास्तव में बेहद उत्साहित हूं। देखते हैं आगे क्या होता है। यह वास्तव में पूरी तरह से नया शो होने की फीलिंग देता है।

शादीशुदा नजर आएँगे विराट-पाखी
बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट ट्रैक में विराट और पाखी को शादीशुदा दिखाया गया है। जबकि साई ने एक बच्ची को जन्म दिया और सिंगल मदर के रूप में उसकी देखभाल कर रही है।

विराट अपनी इस बेटी से फिलहाल पूरी तरह अंजान है। यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट को अपनी बेटी सावी का सच कैसे पता चलेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter