असल जिंदगी में ग्लैमर क्वीन है शरगुन कौर लूथरा, इतने बार ऑडिशन देने के बाद किया था डेब्यू

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस शरगुन कौर लूथरा स्टार प्लस के शो ‘ये हैं चाहतें’ सीरियल में डॉ. प्रीषा खुराना का किरदार निभाने के लिए दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं और घर-घर में एक जाना पहचाना चेहरा हैं। एक्टिंग को लेकर शरगुन का जूनून इतना अधिक था उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

शरगुन मनोविज्ञान की स्टुडेंट थी लेकिन अभिनेत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़कर एंटरटेनमेंट जगत का रूख किया।

रियल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस
शरगुन स्टार प्लस का शो ‘ये है चाहतें’ में डॉ. प्रीषा खुराना का किरदार निभा रहीं है। जिसकी शुरुआत एक सिंगल मदर के तौर पर होती है। शो में शरगुन साड़ी और सूट में नजर आती हैं। लेकिन रियल लाइफ में वह स्टाइल और ब्यूटी में बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं।

बता दें कि ‘ये है चाहतें’ लोकप्रिय शो ‘ये है मोहब्बतें’ से जुड़ा रहा है। जो कई सालों से छोटे पर्दे पर सफलतापूर्वक टेलीकास्ट हुआ था ।

20 से अधिक बार ऑडिशन देने के बाद किया था डेब्यू
शरगुन के करियर की शुरुआत स्ट्रगल के साथ हुई थी। उन्होंने 20 से अधिक बार ऑडिशन देने के बाद उन्हें अपने डेब्यू टीवी सीरियल ‘काल भैरव रहस्य’ में ‘गौरी’ की भूमिका के साथ छोटे पर्दे पर एंट्री की थी।

उसके बाद उन्होंने साल 2018 में कलर्स टीवी के टीवी सीरियल ‘तंत्र’ में नियति खन्ना का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापन, फोटोशूट और मॉडलिंग असाइनमेंट में भी काम किया है।

ऑनस्क्रीन की तरह असल जिंदगी में भी मम्मी हैं शरगुन लेकिन कुछ ऐसे : जी हाँ, यह पढ़कर आप चौक गए होंगे लेकिन जैसा आप सोच रहे है वैसे नहीं बल्कि शरगुन रियल लाइफ में एक क्यूट डॉग की माँ हैं। वह खुद को एक डॉग की मम्मी कहती हैं।

एक्ट्रेस को कुत्तों का बहुत शौक है और सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अक्सर शेयर की जाने वाली तस्वीरें इस बात को साबित करती हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter