‘उडारियाँ’: रवि दुबे ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर की कास्ट की तारीफ, लिखा दिल छू वाला कैप्शन

बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। शो के तीनो लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं।

इस बीच शो के मौजूदा ट्रैक में फ़तेह और तेजो के क्यूट मोमेंट भी दर्शकों को बेहद लुभा रहे थे। अब एक्टर रवि दुबे ने ‘उडारियाँ’ के कलाकारों की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की है।

रवि दुबे ने की कास्ट और क्रू की तारीफ़
रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए एक मनमोहक तस्वीर भी साझा की है और अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि कैसे इतनी सारी परेशानियों का सामना करने के बावजूद शो के एक्टर्स और प्रोडक्शन टीम ने शो को सफल बनाने की पूरी कोशिश की है। साथ ही उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है।

Banner Ad

कैप्शन में लिखा खास नोट
रवि दुबे ने पोस्ट के कैप्शन में एक खास नोट में लिखा ‘ ‘उडारियाँ’ के ओजी एक्टर्स के लिए सराहना का एक नोट। लॉकडाउन और दूसरी लहर के दौरान प्रोडक्शन को कई लॉजिस्टिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन सभी में वह टॉप पर रहा और लीड कलाकारों के सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravie Dubey (@ravidubey2312)

रवि ने की अंकित, ईशा और प्रियंका की तारीफ
रवि दुबे ने आगे लिखा कि, ‘अंकित, ईशा और प्रियंका शो में अपनी पूरे सफर के दौरान असाधारण रूप से प्रोफेसनल रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत वह नींव है जिस पर शो का नया ट्रैक खड़ा है। हम हमेशा उन्हें अपना प्यार और प्रार्थना भेजते हैं’।

एक्टर ने अपने नोट में अंकित, ईशा और प्रियंका को प्यार भरी विदाई देते हुए हमेशा साथ रहने का वादा भी किया। रवि की इस पोस्ट को फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter