ओले गिरने से सड़क पर बिछ गई सफेद बर्फ की चादर : बसई क्षेत्र में 20 मिनिट तक हुई ओलावृष्टि, नुकसान का जायजा लेने गृहमंत्री शनिवार को करेंगे दौरा

Datia news : दतिया। ओले गिरने से बसई क्षेत्र के करीब दस गांवों की फसल को नुकसान हुआ है। शुक्रवार शाम को अचानक हुई ओलावृष्टि ने गेंहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा शनिवार शाम को बसई क्षेत्र के ग्रामों का दौरा करेंगे। इधर किसानों ने शुक्रवार की ओलावृष्टि से फसल को करीब 40 से 60 प्रतिशत नुकसान की बात कही है। किसान इस संकट की घड़ी में सही सर्वे और सरकारी मदद की उम्मीद लगाने लगा है।

शुक्रवार शाम बसई क्षेत्र में करीब 20 मिनिट आसमान से ओलों के रूप में बरसी आफत ने एक बार फिर अन्नादाता की मुसीबत बढ़ा दी है। शाम चार बजे से बसई क्षेत्र के करीब दस गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई।

इस दौरान सबसे ज्यादा ओले बसई, सांकुली, सतलौन, जनकपुर में गिरे। बेर के आकार का ओला गिरने से करीब 30 से 60 प्रतिशत तक गेंहूं की फसलों को नुकसान होने की संभावना किसानों ने जताई है। बारिश और ओले गिरने से सरसों की फसल भी बिछ गई। ओलों से बसई क्षेत्र के बसई सहित जनकपुर, नयाखेडा, उर्दना, सतलौन, मकडारी, मुडरा, कंधारी ,ठकुरपुरा, लखनपुर, सांकुली में फसलों को नुकसान हुआ है।

सड़क पर बर्फ की चादर : बसई क्षेत्र के ग्राम जनकपुर, सांकुली में शुक्रवार ओलों की बारिश से सड़क पर बर्फ की चादर सी बिछ गई। करीब 20 मिनिट की तेज ओलावृष्टि से नीम और अन्य बड़े पेड़ों के पत्ते तक झड़ गए।

ओलों की मार से वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ओलों के कारण खेतों में खड़ी फसल भी दब गई। अपने खेतों की हालत देखने पहुंचे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही थी।

बेर के आकार के बरसे ओले : बसई क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। देखते ही देखते आसमान से पानी की जगह ओलों की बरसात होने लगी। बसई, सतलौन, जनकपुर में बेर और आंवले के आकार के ओले सबसे ज्यादा गिरे। ओले करीबन 20 मिनिट तक गिरे। जिससे 40 से 60 प्रतिशत नुकसान बताया जा रहा है।

इस क्षेत्र में अभी मात्र 20 प्रतिशत किसानों की गेंहूं की फसल कटी हुई खेतों में पड़ी हुई है। जबकि अधिकांश की फसल खेत में कटने के तैयार खड़ी थी। जो ओलों की मार से खेत में बिछकर रह गई। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्राशनिवार को शाम 5 बजे ग्राम ठकुरपुरा, सतलौन, सांकुली एवं उर्दना में पहुंचकर ओलावृष्टि से हुआ नुकसान का जायजा लेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter