शिवराज सरकार गरीबों के हित में कार्य करने में लगी है, अन्न उत्सव में पूर्व पार्षद तारिक किलेदार ने किया खाद्यान्न वितरित

Datia News : दतिया। अन्न उत्सव के तहत शनिवार को जिले भर में पात्र हितग्राहियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। जिले की सभी 254 राशन दुकानों पर पात्र हितग्राहियों को 10 किलो खाद्यान्न विशेष थैलों में दिया गया। शहर के वार्ड क्रमांक 15 व 18 पर में पूर्व पार्षद तारिक किलेदार ने हितग्राहियों को थैलों में राशन वितरित किया।

इस मौके पर तारिक किलेदार ने कहाकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार हमेशा गरीबों के हित में कार्य करने में लगी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर पात्र उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।

यह कदम गरीब परिवारों के लिए काफी अहम है। इस दौरान तारिक किलेदार ने वार्ड के सभी पात्र हितग्राहियों को सम्मानपूर्वक राशन सामग्री बांटी।

1 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर पात्र उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण किया गया। 7 अगस्त को जिले की 254 दुकानों के माध्यम से 15 प्रतिशत आमंत्रित किए गए उपभोक्ताओं को 10-10 किलो खाद्यान्न विशेष थैलों में प्रदाय किया गया।

जिला आपूर्ति अधिकारी डीएस धाकरे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सुबह से ही उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 15 प्रतिशत पात्र उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्रदाय किया गया। उन्होंने बताया कि शेष बचे उपभोक्ताओं को 11, 14 एवं 15 अगस्त को खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। जिले में 1 लाख 2 हजार 273 पात्र उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।

बडौनी में भी मना अन्न उत्सव

बड़ौनी में भी राशन वितरण कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता डाॅ. विवेक मिश्रा ने गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। राशन वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार हमेशा गरीबों की हितैषी रही है।

गरीब परिवारों को आसानी से खाद्यान्न मिल सके, इसे देखते हुए अन्न उत्सव का आयोजन प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में किया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter