ग्वालियर । ग्वालियर (gwalior)में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की सभा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ग्रामीण ने सीएम के सामने आत्मदाह की कोशिश कर डाली। यह पूरा वाक्या तब घटा जब सीएम शिवराज भाषण दे रहे थे। तभी ग्रामीण ने खुद पर केरोसिन छिड़का और खुद को आग लगाने की कोशिश कर डाली। हालांकि इससे पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और सभास्थल से बाहर लेकर चले गए।
माचिस लेकर खुद को आग लगाने दौड़ा ग्रामीण
ग्वालियर की सभा में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाषण दे रहे थे, तभी भीड़ में बैठा एक ग्रामीण अचानक से उठा और उसने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और वह माचिस निकालकर खुद को आग लगाने के लिए आगे आया। इससे पहले की वह आग लगा पाता वहां आस-पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। मजे की बात यह रही कि यह सब घटनाक्रम चलता रहा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाषण देते रहे।
मुरैना जिले से आया था ग्रामीण
जिस ग्रामीण ने आत्मदाह का प्रयास किया वह मुरैना जिले का बताया जा रहा है। ग्रामीण का आरोप है कि भू-माफिया लंबे समय से उसे परेशान कर रहे हैं। जबकि उसने कई बार अधिकारियों से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। बावजूद इसके उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में परेशान होकर उसने सीएम की सभा में ही आत्महत्या करने की कोशिश की। ताकि उसकी समस्या की ओर कोई तो ध्यान दे।
देवास में भी शिवराज की सभा में हुई थी ऐसी घटना
यह कोई पहला मौका नहीं था जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में किसी ने आत्मदाह का प्रयास किया है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। कुछ दिनों पहले जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास जिले के दौरे पर पहुंचे थे। तब भी एक ग्रामीण ने इसी तरह खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की थी। उसे भी पुलिसकर्मियों ने ऐनवक्त पर पकड़ लिया था।