भोपाल : मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) सीनियर आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना हो सकते हैं। राज्य शासन स्तर पर इनका नाम लगभग तय हो गया है। इस संबंध में राज्य सरकार जल्द ही आदेश जारी कर सकती है। सरकार ने सक्सेना की सेवाएं केंद्र से मूल कैडर में वापस देने के लिए अनुरोध किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त कर मप्र को सौंप दी है।
वर्तमान डीजीपी विवेक जौहरी के कार्यकाल खत्म होने में दो दिन ही बचे हैं। बावजूद, नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी नहीं हो सका है। इस बीच, नए डीजीपी की रेस में आगे चल रहे 1987 बैच के मप्र कैडर के आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना को केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति मप्र को वापस करने का आदेश जारी कर दिया है। अब पूरी संभावना है कि राज्य सरकार उन्हें मध्यप्रदेश का अगला डीजीपी नियुक्त करेगी।
क्यों लगाए जा कगे हैं कयास
मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यककाल 4 मार्च को खत्म हो रहा है. अभी तक नए DGP को लेकर कोई आदेश नहीं आया है. ऐसे वक्त में सीनियर आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना को प्रदेश में वापस आने से इस बात के कयास तेज हो गए हैं कि उन्हें हाथ में अब मध्य प्रदेश पुलिस की कमान सौंपी जाएगी.
अभी कहां थे सक्सेना
सीनियर आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में 2021 से बतौर सचिव (सुरक्षा) जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सूत्रों के अनुसार, डीजीपी की रेस में सक्सेना के अलावा पवन जैन और राजीव टंडन के नाम शामिल थे. इनमें से सक्सेना के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहमति दे दी है. अब बस औपचारिक आदेश का इंतजार है.
कौन हैं IPS सुधीर सक्सेना
सीनियर आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं. 1992 से 2000 तक अलग-अलग जिले में एसपी रहे. 2012 से 2014 तक वो CM टू OSD रहे हैं. इसके अलावा वो 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रहे. वो CISF के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं. साल 2002 में उन्हें सीबीआई में नियुक्ति किया गया था. वर्तमान में सक्सेना 2021 से भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में बतौर सचिव (सुरक्षा) जिम्मेदारी संभाल रहे थे.