नवरात्र के प्रथम दिन मां के दरबार में पहुंचेंगे शिवराज : इधर माता मंदिरों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़

Datia news : दतिया। नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो रही है। इस दौरान माता मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहेगी। वहीं दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पर भी वीआईपी मूवमेंट बढ़ जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक 15 अक्टूबर को नवरात्र के पहले ही दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने उड़नखटोले में बैठकर दतिया पहुंचेंगे। जहां वह सीधे पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगुलामुखी की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद शिवराज भाजपा के हाइवे रोड पर बने नए जिला कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।

नवरात्र को लेकर मंदिरों पर आकर्षक सजावट की गई हैं। वहीं शहर में आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों पर माता पंडाल सजाए गए हैं। जहां मां जगदंबा विराजमान होंगी। माता पंडालों पर रंग बिरंगी लाइटिंग के साथ भव्य साज सज्जा की गई। वहीं दतिया स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां पीतांबरा के दरबार में भी नवरात्र के दौरान देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला रहेगा।

नवरात्र को देखते हुए पीठ पर करीब दो सैकड़ा बाहरी साधकगण भी पहुंच गए हैं। जिनके रहने के लिए वहां आवास व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पीठ पर दर्शन करने आने वाले विशिष्ठजन के लिए सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। मंदिर के नवीन द्वार का उपयोग भी नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा। नवरात्र को देखते हुए मंदिर पर आकर्षक सजावट भी की गई है।

Banner Ad

इधर नगर की विजयाकाली बड़ी माता मंदिर सहित खैरी माता, तारापीठ, रतनगढ़ माता व भांडेर स्थित रामगढ़ की कालीमाता मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं का तांता रहेगा।

बड़ी माता मंदिर पर अलसुबह से ही माता के जलाभिषेक के लिए महिलाओं का पहुंचाना शुरू हो जाएगा। यहां मेले भी लगता है। इस दौरान मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter