कोलकाता : पंजाब के लुधियाना में बीते दिनों दो थानेदारों के कत्ल के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित और इनामी गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी बुधवार को कोलकाता के राजारहाट-न्यूटाउन में मुठभेड़ में ढेर हो गए। दोनों एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में रह रहे थे।
पुलिस को यहां से अत्याधुनिक हथियार और नकदी मिली है। बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक विनीत गोयल ने बताया कि गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी 22 मई से यहां के सपूरजी अपार्टमेंट में रह रहे थे।
बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बंगाल एसटीएफ ने अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने जब दरवाजे को धक्का देकर अपार्टमेंट में प्रवेश करने की कोशिश की तब दोनों आरोपितों ने अलमारियों तथा पलंग की आड़ लेकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
इसमें दोनों ढेर हो गए। हालांकि, इस दौरान आरोपितों की गोली से कोलकाता पुलिस के अधिकारी कार्तिक मोहन घोष घायल हो गए। उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके कंधे पर गोली लगी है। हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार गत 15 मई को चार अपराधियों ने लुधियाना में हथियार छीन कर दो थानेदारों का कत्ल कर दिया था। इनमें जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी भी शामिल थे। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों पंजाब पुलिस को इनके कोलकाता में छिपे होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बंगाल एसटीएफ के साथ इसे साझा किया। इसके बाद बंगाल एसटीएफ ने अभियान चलाया। जयपाल पर 45 से ज्यादा मामले जयपाल भुल्लर के पिता पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर थे, जो सेवानिवृत्त हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक पंजाब में जयपाल का गैंग है। जयपाल पर हत्या, हथियारों की तस्करी, नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त से जुड़े 45 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पंजाब पुलिस की तरफ से जयपाल पर 10 लाख रुपये तथा जसप्रीत पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। विनीत गोयल ने बताया कि दोनों अपराधियों के कमरे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल, 89 कारतूस, सात लाख रुपये नकद, मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद हुआ है।