Datia news : दतिया। नापतौल विभाग की टीम ने दतिया शहर में घूमकर दुकानों में लगे तौल कांटे और अन्य पैंकिंग बंद सामान की जांच की। जिसमें कुछ दुकानों पर पैक बंद सामान नियमानुसार नहीं बेचा जा रहा था। वहीं तौल कांटे भी बिना सत्यापन के धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जा रहे थे। इसे लेकर विभागीय टीम ने दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण तैयार किए और तौल कांटे जप्त कर लिए।
अभी हाल में कुछ दिन पहले भी विभाग की टीम ने दुकानों का निरीक्षण कर कार्रवाई की थी। उस दौरान हार्डवेयर की दुकानों पर अमानक स्तर की सामग्री विक्रय करते पाए जाने पर कार्रवाई की गई थी। बुधवार को भी टीम को बाजार में घूमता देख दुकानदार सहमे नजर आए।
नान स्टिक कुक वेयर किए जप्त : नापतौल विभाग की टीम ने दतिया शहर में बड़ा बाजार स्थित दुकानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। नापतौल निरीक्षक आरके मिश्रा ने बड़ा बाजार स्थित आधुनिक किचन सेंटर पर बिना कस्टूमर केयर जानकारी के नान स्टिक कुक वेयर विक्रय करते पाए जाने पर नियमानुसार जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
असत्यापति तौल कांटे पकड़े : वहीं जय अंबे किराना स्टोर, दिनेश हार्डवेयर स्टोर, साहू किराना स्टोर, चतुर्वेदी मिष्ठान भंडार एवं पूजा किराना स्टोर पर तोल कांटा असत्यापित पाए जाने पर उसकी जप्त करने की कार्रवाई कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
विभाग की टीम ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि विभिन्न पैक बंद वस्तुएं तथा मोटर पार्ट्स, हार्डवेयर सामान, विद्युत उपकरण नियम अनुसार उपभोक्ता संबंधी घोषणाएं अंकित होने पर ही विक्रय करें।