सराफा कारोबारी से लूट करने वाले दतिया के पिता-पुत्र का शार्ट एनकाउंटर : इंदरगढ़ का भी एक बदमाश पकड़ा गया

Datia news : दतिया। गत 23 अक्टूबर को दतिया झांसी चुंगी से पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले पिता पुत्र का महोबा पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर कर दिया। जिसके बाद दोनों पिता पुत्र पकड़ लिए गए। पुलिस ने इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महोबा उप्र के सराफा कारोबारी अजयकांत सोनी की हत्या और लूटपाट के मामले में दतिया निवासी पिता-पुत्र भी आरोपित हैं। इनके साथ ही इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी युवक भी इसी मामले में पकड़ा गया है। उसके भी पैर में चोट आई है।

जानकारी के अनुसार गत 25 जनवरी को महोबा के सराफा काराेबारी अजयकांत सोनी पर बदमाशों ने हमला कर तीन करोड़ मूल्य से अधिक के सोने चांदी के आभूषण व ढाई लाख की नगदी सहित बैग लूट लिया था और भाग गए थे। 28 जनवरी को सराफा कारोबारी की इलाज दौरान मौत हो गई थी।

महोबा पुलिस ने चार दिन पहले घटना के तीन आरोपित सईद, उसके पिता हमीद और आनंद प्रजापति को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछतांछ में उक्त बदमाशों ने बताया कि इस घटना में उनके साथ दो और साथी भी थे। पुलिस को दतिया निवासी पिता पुत्र शकूर और नईम के नाम जब पता लगे तो उनकी तलाश शुरू हुई।

Banner Ad

पुलिस ने महोबा के पनवाड़ी में शार्ट एनकाउंटर में पिता-पुत्र शकूर और नईम को मंगलवार रात पकड़ लिया। दोनों दतिया के रहने वाले हैं। लूट-मर्डर के मुख्य आरोपित के रिश्तेदार बताए जाते हैं।

पनवाड़ी में मुठभेड़ के दौरान दोनों पिता पुत्र को पैर में गोली लगने पर महोबा के जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने इनके पास से हथियार और लूट का सामान भी बरामद किया है।

कोतवाली दतिया टीई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बदमाश शकूर पुत्र गफूर व इसका बेटा नईम निवासी बासन का पुरा दतिया गत 28 अक्टूबर को झांसी चुंगी से उस समय भाग निकले थे, जब पुलिस उन्हें पकड़कर ले जा रही थी। उनके विरुद्ध कोतवाली में धारा 224,34 एनएसी के तहत मामला भी पंजीकृत है। तभी से दोनों पिता-पुत्र फरार चल रहे थे।

आरोपित शकूर पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं लूटकांड में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी आनंद प्रजापति को भी महोबा पुलिस ने पकड़ा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter