Datia news : दतिया। अपने साले की पत्नी के मायके पहुंचकर एक ननदोई ने जमकर उत्पात मचाया और खूनी खेल में अपनी ही सलहेज की हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आए सलहेज के भाई को भी ननदोई ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोलियों की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर दौड़े। जिन्हें देखकर ननदोई घबरा गया और उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। घटना बुधवार की है।
जानकारी के अनुसार छपार थाना समथर निवासी राहुल जाटव पुत्र रामकिशन अपने साले ग्राम ईटारोरा निवासी कैलाश और उसकी पत्नी वर्षा के साथ महाराष्ट्र में पानी टिक्की का काम करता था। जहां राहुल की गलत हरकतों से तंग आकर वर्षा ने अपने पति से ननदोई की शिकायत भी की थी।
लेकिन जब कैलाश ने अनसुना कर उल्टी उसकी ही मारपीट कर दी तो वह नाराज होकर अपने मायके ररुआजीवन आ गई। जहां उसने अपने पिता सूरज जाटव के साथ अप्रैल में इंदरगढ़ थाने में पति, ननदोई व ससुर के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
राजीनामे के दबाब को लेकर हुआ विवाद : मृतका के स्वजन के मुताबिक राहुल और कैलाश के परिवार वाले वर्षा पर राजीनामा का दबाब डाल रहे थे। इसी मामले की 25 अगस्त को कोर्ट में पेशी भी थी। इसी बीच बुधवार को बाइक पर सवार होकर राहुल अपने साले कैलाश जाटव की पत्नि वर्षा के मायके ग्राम ररुआजीवन पहुंच गया। जहां से वह वर्षा को पकड़कर पास बने शालिगराम जाटव के मकान पर ले गया। राहुल ने वर्षा से केस के बारे में बात करनी चाही।
लेकिन वहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इससे गुस्से में आकर राहुल ने वर्षा की मारपीट की और उसके सिर में और सीने में तीन गोली मार दी। जिससे वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर वर्षा का भाई आकाश उसे बचाने आया तो राहुल ने उस पर भी फायर कर दिया। जिससे आकाश के जांघ में गोली जा लगी।
गांव वालों को देख खुद को भी मार ली गोली : घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जिन्हें देखकर राहुल घबरा गया। उसने खुद को बचाने के लिए कुछ हवाई फायर किए और एक कमरे में बंद कर बचने की कोशिश भी की। लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर राहुल ने खुद को भी गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अखिलेशपुरी एवं इंदरगढ़ थाना प्रभारी धीरज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से दोनों शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाए गए। साथ ही घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा गया। घटना के संबंध में मृतका वर्षा की मां रामलली ने रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।