दिल्ली की रोहणी अदालत में चली गोली, पेशी पर आए मुवक्किलों के भिड़ने के दौरान हुआ हादसा

New Delhi News : नई दिल्ली । दिल्ली की रोहिणी अदालत परिसर में अचानक गोली चल जाने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। यह हादसा दो वकीलों के मुवक्किलों के बीच हुई लड़ाई के कारण हुआ। इस दौरान वहां मौजूद नगालैंड पुलिस के एक कर्मी ने सर्विस हथियार दिखाकर झगड़ा कर रहे दोनों व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की।

लेकिन इसी बीच उसकी रिवाल्वर से अचानक गोली चल गई। जिससे कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में दो वकीलों के मुवक्किलों के बीच मारपीट की नौबत आ गई थी।

इस दौरान वहां सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात नगालैंड पुलिस के एक जवान ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन जब हंगामा कर रहे दोनों व्यक्ति नहीं माने तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश की।

Banner Ad

इस दौरान उसके सर्विस हथियार से एक गोली चल गई। गोली जमीन पर लगी और इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस अब यह पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है कि गोली अचानक चली थी या जानबूझकर चलाई गई थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter